सिसोदिया के बयान से लोगों में घबराहट, दिल्ली में अभी नहीं है Community Transmission: शाह
Advertisement

सिसोदिया के बयान से लोगों में घबराहट, दिल्ली में अभी नहीं है Community Transmission: शाह

इसके अलावा एक और बयान आया कि दिल्ली के बाहर के लोगों का यहां इलाज नहीं करवाया जाएगा. मैं भी दिल्ली के बाहर का हूं, मैं कहां जाऊंगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: जून के पहले हफ्ते में दिल्ली के नायब वज़ीरे आला मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जुलाई तक दिल्ली में 5.5 लाख कोरोना के मरीज़ होंगे.  मनीष सिसोदिया के इस बयान को लेकर मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के इस बयान से अवाम के दरमियान घबराहट फैल गई है. 

इसके अलावा एक और बयान आया कि दिल्ली के बाहर के लोगों का यहां इलाज नहीं करवाया जाएगा. मैं भी दिल्ली के बाहर का हूं, मैं कहां जाऊंगा. उस फैसले को मरकज़ हुकूमत ने बदला, मैंने 14 तारीख को एक मीटिंग बुलाई और सभी फैसले कोआर्डिनेशन की मीटिंग में हमने किए.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने मीटिंग में दिल्ली के वज़ीरे आला, नायब वज़ीरे आला, वज़ीरे सेहत और मरकज़ी वज़ीरे सेहत सभी मौजूद थे. इसमें हमने बहुत सारे फैसले लिए और 31 जुलाई तक मैं कह सकता हूं कि दिल्ली में 5.5 लाख कोरोना के मरीज़ की तादाद नहीं होगी और दिल्ली में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की हालत नहीं है.

Zee Salaam Live TV

Trending news