बंगाल-असम में बंपर वोटिंग से अमित शाह खुश, सरकार बनाने के लेकर कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam874423

बंगाल-असम में बंपर वोटिंग से अमित शाह खुश, सरकार बनाने के लेकर कही ये बड़ी बात

पिछले दिन असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए मतदान हुआ था. इस पर आज गृह मंत्री अमित शाह ने टिप्पणी की है और कहा है कि दोनों राज्यों में बंपर वोटिंग BJP के लिए शुभ संकेत है.

बंगाल-असम में बंपर वोटिंग से अमित शाह खुश, सरकार बनाने के लेकर कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पिछले दिन असम (Assam Election 2021) और पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) में पहले चरण की ज़बर्दस्त वोटिंग को बीजेपी के लिए शुभ संकेत बताया है. अमित शाह ने दावा किया है कि बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों में से 26 सीटें बीजेपी के खाते में आएगी और असम में बीजेपी 47 में से 37 सीटें जीत रही है.

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा है कि तारीख में पहली बार ऐसा हुआ कि बंगाल चुनाव के दौरान कोई बम नहीं फटा,  दोनों राज्यों (असम-बंगाल) में शांतिपूर्ण और सकारात्मक तरीके से चुनाव हुआ, इसके  लिए दोनों राज्यों की जनता का शुक्रिया.

ये भी पढ़ें: Holi Celebration 2021: सूफी मठों और शाही दरबारों में होली मनाने का इतिहास, कहा जाता था ईद-ए-गुलाबी

नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बांगाल की अवाम ने तब्दीली के लिए वोट दिया है. ये बीजेपी के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल और हिमंता बिस्वा सरमा की कियादत में जो काम किया है, जनता ने उसकी हिमायत की है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो 5 सुपरहिट गाने जिन्हें सीधे-सीधे पाकिस्तानी फिल्मों से उठा लिया, देखिए VIDEOS

इस दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी की कड़ी तंकीद की. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को उम्मीद थी कि दीदी नई शुरुआत लेकर आएगी. दीदी के आने से सिर्फ पार्टी का नाम बदला, लेकिन बंगाल की व्यवस्था में कोई तब्दीली नहीं आई. अब प्रधानमंभी मोदी की कियादत में हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे और बेजीपी बंगाल (West Bengal) में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करके सरकार बनाएगी. मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को जीत का पूरा विश्वास है.' 

Zee Salam Live TV:

Trending news

;