सेहत को लेकर अमित शाह ने किया ट्वीट, कह मैं सेहतमंद हूं, मुझे कोई बीमारी नहीं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam678806

सेहत को लेकर अमित शाह ने किया ट्वीट, कह मैं सेहतमंद हूं, मुझे कोई बीमारी नहीं

वज़ीरे दाखिला सनीचर को ट्वीच करते हुए लिखा, "गुज़िश्ता कुछ दिनों से कुछ दोस्तों ने सोशल मीडिया के ज़रिए से मेरी सेहत के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

नई दिल्ली: वज़ीरे दाखिला अमित शाह की सेहत को लेकर सोशल मीडिया वायरल खबरों के बारे में अमित शाह ने खुद बताया कि मैं बिल्कुल सेहतमंद हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने अफवाहें फैलाने वालों को कहा है कि जिन लोगों ने ये अफवाहें फैलाई हैं उनके तईं मेरे मन में कोई रंजिश या बुग्ज़ (द्वेष) नहीं है.

वज़ीरे दाखिला सनीचर को ट्वीच करते हुए लिखा, "गुज़िश्ता कुछ दिनों से कुछ दोस्तों ने सोशल मीडिया के ज़रिए से मेरी सेहत के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरे मरने के लिए भी ट्वीट कर दुआएं मांगी हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुल्क इस वक्त कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और मुल्क के वज़ीरे दाखिला होने के नाते देर रात अपने कामों में मसरूफ रहने की वजह से मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग ख्याली सोच का लुत्फ लेते रहें, इसलिए मैंने कोई वज़ाहत नहीं की."

उन्होंने आगे कहा कि जब मेरी पार्टी के लाखों कारकुनों और मेरे हमदर्दों ने गुज़िश्ता दो दिनों से काफी फिक्र ज़ाहिर की तो मैं उनकों नज़र अदांज़ नहीं कर सकता, इसलिए मैं आज साफ करना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;