फिर सुर्खियों में AMU: गैर मुस्लिम तालिबा को जबरन हिजाब पहनाने की मिली धमकी, केस दर्ज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam712443

फिर सुर्खियों में AMU: गैर मुस्लिम तालिबा को जबरन हिजाब पहनाने की मिली धमकी, केस दर्ज

 सीओ ने बताया कि सिविल लाइन थाने में एएमयू के बीआर्क के तालिबे इल्म राहबर दानिश के खिलाफ आईटी एक्ट की दफा के तरत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.ृ

फाइल फोटो
फाइल फोटो

अलीगढ़: अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बुलंदशहर की रहने वाली गैर मुस्लिम तालिबा को सोशल मीडिया पर हिजाब पहनाने की धमकी दी गई है. तालिबा ने इस मामले में एसएसपी को शिकायत दी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. धमकी देने वाला शख्स एएमयू छात्र बताया गया है. इस मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने भी एसएसपी को खत लिखा है.

एएमयू में इंजीनियरिंग कॉलेज की तालिबा ने एसएसपी को पत्र लिखा है कि कि वह सोशल मीडिया पर सिर्फ अपने नज़रियात सांझा करती है. जिन पर कुछ लोग कमेंट करके मुखालिफत भी करते हैं. शहरियत तरमीमी कानून (सीएए), एनआरसी की हिमायत में भी तालिबा ने पोस्ट डाली थी, जिसके बाद उन्हें गैर मुहज्ज़ब मैसेज भेजे गए.

इसके अलावा फरवरी में भी तालिबा ने कॉलेज में घुसे बाहरी नौजवानों को लेकर पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था कि कई यूनिवर्सिटियों की आज़ादी छीनने की कोशिश की जा रही है. अब हिंदुस्तानी तालीम ऐसी हो गई है कि जो हमें खुद को ढककर रखने का ही सबक पढ़ा रही है. तालिबा की इस पोस्ट पर भी पर गलत तबसिरे आए. यहां तक कि एक तालिबे इल्म ने लॉकडाउन खुलते ही पीतल का हिजाब पहनाने तक की धमकी दे डाली. 

एसपी क्राइम ने सीओ तृतीय को इस मामले की जांच के अहकमात दिए हैं. सीओ ने बताया कि सिविल लाइन थाने में एएमयू के बीआर्क के तालिबे इल्म राहबर दानिश के खिलाफ आईटी एक्ट की दफा के तरत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि ऐसे पहली बार नहीं हुआ है जब AMU तनाज़े में है. इससे पहले जिन्ना की फोटो, CAA का मुखालिफ मुज़ाहिरे और भी कई बार AMU सुर्खियों में रहा है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;