सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर पाकिस्तान पर करवाया हमला; अब तुर्की के पीछे पड़े देशभक्त!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2757823

सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर पाकिस्तान पर करवाया हमला; अब तुर्की के पीछे पड़े देशभक्त!

Turkey Boycott Demand: भारत-पाक तनाव के बाद अब भारत में तुर्की के साथ कारोबारी सम्बन्ध तोड़ने की मांग की जा रही है.  आवाम ने पुरानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में तुर्की के सभी सामानों को बॉयकॉट करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने तुर्की जाने वाली सभी बुकिंग को कैंसिल करवा दिया है. जानें क्या हैं पूरा मामाला.. 

 

सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर पाकिस्तान पर करवाया हमला; अब तुर्की के पीछे पड़े देशभक्त!

Turkey Boycott Demand: हाल ही में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमले कर तबाह कर दिए थे. इन हमलों के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच जंग की नौबात आ गयी थी. भारत ने पाकिस्तान में घुसकर हमला करने का फैसला भारी जन दबाव में किया था. पहलगाम आतंकी अटैक के बाद से ही हिन्दुस्तान की आवाम धरना प्रदर्शन और ऑनलाइन कैम्पन के जरिए सरकार से पाक पर हमला करने का दवाब बनाया था.

हिन्दुस्तान की आवाम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियों के जरिए बार-बार सरकार से पहलगाम में हुए अटैक पर जवाब मांगा था. सरकार को पाकिस्तान पर हमला करने के लिए दवाब बनाया था. इस बात की पुष्टि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी की है. राजनाथ सिंह ने कहा था कि जो आवाम चाहेगी हम वही करेंगे. आवाम के दवाब के बाद इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक के नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था.

भारत के इस हमले में पाकिस्तान अकेला पड़ गया. किसी ने उसकी मदद नहीं कि सिवाय दो मुस्लिम मुल्कों के . तुर्की और अजरबैजान ने भारत के हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन किया और उसे हथियार भी दिए थे. पाकिस्तान ने जो भारत में ड्रोन से हमले किये, वो ड्रोन उसने तुर्की से लिए थे. सुत्रो के हवाले से बताया गया है कि तुर्की के एडवाइजर्स ने ड्रोन के जरिए भारत पर हमला करने में पाकिस्तानी सेना की मदद की थी. तुर्की ने पाकिस्तान को 350 से ज्यादा ड्रोन भी भेजे थे. इसके बाद भारत के लोग तुर्की और अजरबैजान से काफी नाराज़ हैं.. लोग इसे बात के लिए तुर्की को टारगेट कर रहे हैं कि जब तुर्की में भूकंप आया था तो सबसे पहले भारत ने उसे मदद भेजी थी, लेकिन तुर्की ने बदले में भारत के खिलाफ ही तुर्की का सहयोग किया. 

तुर्की के खिलाफ प्रदर्शन 
 पाकिस्तान पर भारत के हमले की मांग पूरी होने के बाद से हिन्दुस्तान की अवाम का मनोबल बढ़ गया है. अब हिन्दुस्तान की आवाम तुर्की से कारोबारी सम्बन्ध तोड़ने की मांग कर रही हैं. इस मामले में कुछ लोगों ने पुरानी दिल्ली पर विरोध-प्रदर्शन भी किया है. विरोध प्रदर्शन में लोगों ने पुरानी दिल्ली में चलने वाले तुर्की के मार्बल और टाइल्स की दुकानों को बंद करने और तुर्की से आने वाले सेब और तमाम चीजों को बॉयकॉट करने की मांग की है. इसके साथ ही आवाम ने तुर्की जाने वाली सभी बुकिंग को कैंसिल करवा दिया है.

 

 

Trending news

;