आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शख्स की तारीब की और बहुत ही शानदार कैप्शन लिखा. उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया कि मजदूर की जिंदगी खतरों से भरी होती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपने ट्विटर हैंडिल से कुछ न कुछ दिलचस्प शेयर करते रहते हैं. हाल ही में महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक शख्स को सिर पर ईंटों के ढेर को बैलेंस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसे उनके फॉलोवर्स ने काफी पसंद किया.
इस वीडियो में एक शख्स एक-एक करके अपने सिर पर ईंटों का ढेर लगाता है और अपना बैलेंस बनाता है. यह वीडियो किसी कंस्ट्रकशन साईट का है. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शख्स की तारीब की और बहुत ही शानदार कैप्शन लिखा. उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया कि मजदूर की जिंदगी खतरों से भरी होती है.
यह भी पढ़ें: भारत को मिली न्यूजीलैंड से शिकस्त के बाद शोएब अख्तर ने कह डाली बड़ी बात, जानिए क्या कहा
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट पैगाम में लिखा, 'किसी को भी इस तरह का खतरों से भरा काम नहीं करना चाहिए. लेकिन आपको इस आदमी की सख्त मेहनत की एक कला के रूप में तारीफ करनी होगी. क्या किसी को पता है कि यह वीडियो कहां का है? क्या उनके मजदूरों को ऑटोमैटिक मशीन दी जा सकती है और क्या उनकी काबिलियत को भी पहचाना जा सकता है?'
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर कफी लोगों ने पसंद किया और जवाब दिया है. एक यूजर ने लिखा कि ऑटोमेशन से मजदूरों की नौकरी चली जाएगी. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि "सर, इसका दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा यह है कि, अगर यह आटोमेशन हो जाता है और यह आदमी दूसरा काम करने में कुशल नहीं है, तो वह और उसके जैसे कई लोग आजीविका का अवसर खो देंगे.'
ZEE SALAAM LIVE TV: