Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam838034

लाल किले पर हिंसा के बाद से गायब है बेशकीमती कलश, इन कीमती चीज़ों को भी पहुंचाया नुकसान

अहम बात यह है कि ये कलश लाल किले की तामीर के समय के हैं. इस मामले में ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने पुलिस में पुरातत्व संरक्षण समेत अलग-अलग एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हंगामे की हर कोई निंदा कर रहा है. इस दौरान कुछ गैर समाजी तत्वों ने लाल किले में तोड़फोड़ के साथ लूटपाट भी की. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने बताया कि दंगाइयों ने लाल किले की कुछ बेशकीमती और प्राचीन चीजों को नुकसान पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की का हाथ पकड़ना और पेंट की जिप खोलना यौन शोषण नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो आला अफसरों के साथ लाल किला गये थे. उपद्रवियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पुलिस इस मामले पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: पुरानी रिवायतों को पीछे छोड़ डॉ. शाहीन जाफरी ने कायम की बड़ी मिसाल

झांकी को पहुंचाया नुकसान
केंद्रीय मंत्री पटेल ने बताया यह भी बताया कि दंगाइयों ने हिंसा के दौरान परिसर में खड़ी झांकियों को भी नुकसान पहुंचाया, जो दर्शकों के देखने के लिए गणतंत्र दिवस के बाद कई दिनों तक लाल किले में रखी जाती हैं. उनमें उत्तर प्रदेश और संस्कृति मंत्रालय की झांकी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया गया है. फिलहाल लाल किले को हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या के धन्नीपुर में बन रही मस्जिद में नमाज पढ़ना और चंदा देना हराम: ओवैसी

लाल किले के गुंबद पर लगे प्राचीन कलश हुए गायब
एक राष्ट्रीय अखबार के मुताबिक, लाल किले की प्राचीर पर रखे प्राचीन कलशों में से दो कलश गायब हो गए हैं. अहम बात यह है कि ये कलश लाल किले की तामीर के समय के हैं. इस मामले में ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने पुलिस में पुरातत्व संरक्षण समेत अलग-अलग एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इतना ही नहीं दंगाइयोन ने टिकट काउंटर में भी तोड़-फोड़ की. टॉयलेट, एयर कंडीशनर को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें: इस ट्रेन में सफर करते समय घर में हुई चोरी तो मिलेगा मुआवजा

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news