Andrew Symonds and Harbhajan Singh: इस मामले में आईसीसी (ICC) ने हरभजन को दोषी पाया था. इसलिए हरभजन सिंह पर 2 से 4 टेस्ट खेलने पर पाबंदी लगा दी गई थी. आईसीसी ने कहा था कि नस्लीय टिप्पणी बहुत बड़ा आरोप है. इस मामले में सुनवाई आधी रात तक चली थी.
Trending Photos
Andrew Symonds and Harbhajan Singh: क्रिकेट के दिग्गज और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स का कार हादसे में निधन हो गया है. बह कार ड्राइव करके कहीं जा रहे थे कि उचानक उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. साइमंड्स को बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन सारी कोशिशें बेकार रहीं. आज हम आपको इस मौके पर बताने जा रहे हैं कि भारत के खिलाड़ी हरभजन सिंह से उनका क्या विवाद हुआ था.
दरअसल भारतीय टीम 2007-08 में आस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. भारत और आस्ट्रेलिया के दौरान सीरीज का दूसरा मैच चल रहा था. मैच में हरभजन सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी सायमंड्स से उनकी बहस हो गई थी. इसके बाद कप्तान रिकी पोंटिंग ने अम्पायर से इस मामले की शिकायत की. पोंटिंग इस मामले से ज्यादा नाराज इसलिए हुए थे कि क्योंकि हरभजन ने सायमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी की थी. पोंटिंग का आरोप था कि हरभजन ने सायमंड्स को 'बिग मंकी' या बंदर कहा था. इसके बाद यह मामला आदालत तक पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Died: क्रिकेट जगत को झटका! क्रिकेटर Andrew Symonds की कार हादसे में मौत
इस मामले में आईसीसी (ICC) ने हरभजन को दोषी पाया था. इसलिए हरभजन सिंह पर 2 से 4 टेस्ट खेलने पर पाबंदी लगा दी गई थी. आईसीसी ने कहा था कि नस्लीय टिप्पणी बहुत बड़ा आरोप है. इस मामले में सुनवाई आधी रात तक चली थी.
इस मामले में भारतीय टीम हरजन के साथ थी. उस वक्त टीम के कप्तान अनिल कुबले ने कहा था कि वह तब तक मैच नहीं खेलेंगे जब तक हरभजन सिंह पर लगे आरोप वापस नहीं लिए जाते.
Live TV: