Anushakti Nagar Result: स्वरा भास्कर का गंभीर इल्जाम, 99 फीसद कैसे चार्ज थी EVM
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2527388

Anushakti Nagar Result: स्वरा भास्कर का गंभीर इल्जाम, 99 फीसद कैसे चार्ज थी EVM

Anushakti Nagar Result: अणुशक्ति नगर विधानसभा से कैंडिडेट फहाद अहमद के पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Anushakti Nagar Result: स्वरा भास्कर का गंभीर इल्जाम, 99 फीसद कैसे चार्ज थी EVM

Anushakti Nagar Result: शरदचंद्र पवार के नेतृत्व वाली NCP के कैंडिडेट फहाद अहमद की पत्नी स्वरा भास्कर ने बड़ा इल्जाम लगाया है. उनका कहना है कि सुबह से गिनती जारी है, जब मशीनें खुलीं तो ईवीएम 99 फीसद चार्ज हैं, यह कैसे मुमकिन है. बता दें, इस सीट से फहाद 19 राउंड की वोटिंग होने के बाद पीछे चल रहे हैं. वहीं नवाब मलिक की बेटी सना मलिक लीड कर रही हैं.

स्वरा भास्कर ने लगाया गंभीर इल्जाम

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया,"पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे? 

फहाद ने कही ये बात

वहीं इस मामले को लेकर फहाद अहमद ने कहा कि ईवीएम जो निकाली गईं वह 99 परसेंट चार्ज थीं. उन्होंने कहा कि मेरी कॉम्पीटीटर सुबह से यहां नहीं थीं. शायद उन्हें पता था कि क्या होना है. हम लोग सुबह 5 बजे यहां आ गए थे. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी ऐसी ईवीएम खुलती है, वहां सना मलिक डबल और ट्रिप का मार्जिन लेकर चल रही हैं. यह बहुत चिंता का मामला है. मैं चाहता हूं कि इस मामले को लेकर जांच बैठाई जाएगी.

कितने वोटों से सना मलिक आगे

बता दें, इस सीट  एनसीपी (शरद गुट से) के फहाद और बीजेपी समर्थित NCP की सना मलिक के बीच मुकाबला हो रहा है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक पहले फहाद लीड कर रहे थे. लेकिन आखिरी राउंड की वोटिंग में सना लीड करने लगीं. इस सीट पर 19 राउंड की वोटिंग होनी थी जो पूरी हो चुकी है. जिसके मुताबिक 3378 वोटों से सना मलिक आगे हैं.

2019 में इलेक्शन

2019 के विधानसभा चुनावों में यहां से एनसीपी के नवाब मलिक ने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्ण को 12,751 वोटों से मात दी थी. उस दौरान तुकाराम ने 52466 वोट हासिल किए थे और वह दूसरे स्थान पर थे. लेकिन, इस बार काफी कुछ बदल गया है और कुछ भी हो सकता है.

Trending news