कोरोना से जुड़ी हर मदद आपको मिलेगी बस इन नंबर्स पर करना होगा डायल
Advertisement

कोरोना से जुड़ी हर मदद आपको मिलेगी बस इन नंबर्स पर करना होगा डायल

कोरोना वायरस को लेकर हुकूमत ने मुल्क के हर रियासत के हेल्प लाइन नंबर और ईमेल जारी किए हैं जिसके बाद लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है सही जानकारी के लिए बस इन नंबर्स पर कॉल करना होगा

कोरोना से जुड़ी हर मदद आपको मिलेगी बस इन नंबर्स पर करना होगा डायल

नई दिल्ली : कोरोना ने पूरी दुनिया अपने शिकंजे में जकड़ा हुआ है. हिंदुस्तान भी कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. जिसके चलते कोरोना को हराने का हलफ़ लेते हुए वज़ीरे आज़म मोदी ने 21 दिनों के लिए मुल्क को लॉक डाउन करने का फैसला किया है.

मरकज़ी हुकूमत के साथ साथ रियासती हुकूमत भी कोरोना जैसे खौफनाक वायरस से बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. जिसको लेकर हुकूमत ने अब कोरोना वायरस को लेकर मुल्क के हर रियासत के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं साथ ही एक ईमेल आईडी भी जारी की है.मुल्क की आवाम इन हेल्पलाइन नंबर पर कोरोना से जुड़ी जानकारी और मदद मांग सकते हैं. जानिए आपकी रियासत के हेल्प लाइन नंबर

व्हाट्स अप नंबर - 9013151515
कोरोना वायरस पर हेल्पलाइन नंबर- +91-11-23978046
कोरोना वायरस पर जारी ईमेल - ncov2019@gmail.com
दिल्ली का हेल्पलाइन नंबर- 011-22307145
हरियाणा का हेल्पलाइन नंबर- 8558893911
केरल का हेल्पलाइन नंबर- 0471-2552056
बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, सिक्कम, तेलंगाना, उत्तराखंड, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, दादरा नगर हवेली और दमन दीव का हेल्पलाइन नंबर-104
राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर- 0141-2225624
महाराष्ट्र का हेल्पलाइन नंबर- 020-26127394
मणिपुर का हेल्पलाइन नंबर- 3852411668
मेघालय का हेल्पलाइन नंबर-108
मिजोरम का हेल्पालाइन नंबर-102
नागालैंड का हेल्पलाइन नंबर- 7005539653
ओडिशा का हेल्पलाइन नंबर- 9439994859
तमिलनाडु का हेल्पलाइन नंबर- 044-29510500
त्रिपुरा का हेल्पलाइन नंबर- 0381-2315879
उत्तर प्रदेश का हेल्पलाइन नंबर- 18001805145
पश्चिम बंगाल का हेल्पलाइन नंबर- 1800313444222, 03323412600
अंडमान निकोबार का हेल्पलाइन नंबर- 03192-232102
छत्तीसगढ़ का हेल्पलाइन नंबर- 9779558282
मध्यप्रदेश का हेल्पलाइन नंबर- 0755-2527177
जम्मू कश्मीर का हेल्पलाइन नंबर- 01912520982, 0194-2440283
लद्दाख का हेल्पलाइन नंबर- 01982256462
आंध्रप्रदेश का हेल्पलाइन नंबर- 0866-2410978
अरुणाचल प्रदेश का हेल्पलाइन नंबर- 9436055743
असम का हेल्पलाइन नंबर- 6913347770

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news