जम्मू-कश्मीर में जिला पंचायत चुनाव कराने को मिली मंजूरी, मोदी-शाह ने किया था वादा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam770406

जम्मू-कश्मीर में जिला पंचायत चुनाव कराने को मिली मंजूरी, मोदी-शाह ने किया था वादा

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत सतह पर चुनाव होंगे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर में जिला पंचायत चुनाव कराने को भी मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सभी कानून लागू हो गए हैं. पिछले हफ्ते ही तीन सतही पंचायत चुनाव का कानून हो गया. आज केंद्रीय कैबिनेट ने जिला परिषद के सीधे चुनाव कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.

पीएम नरेंद्र मोदी और वज़ीरे दाख़िला अमित शाह ने किया था वादा 
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत सतह पर चुनाव होंगे. अब जम्मू-कश्मीर में भी तीन सतही पंचायत होगी. इसके लिए उन्हें आर्थिक सत्ता भी मिलेगी. चुनाव का अमल जल्द ही शुरू होगा और लोग अपने वोट से अपने उम्मीदवार को चुनेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह ने जो वादा किया था, वह पूरा हो गया.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;