आर्मी चीफ ने किया लद्दाख का दौरा, झड़प में ज़ख्मी हुए बहादुरों से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam700637

आर्मी चीफ ने किया लद्दाख का दौरा, झड़प में ज़ख्मी हुए बहादुरों से की मुलाकात

याद रहे कि गुज़िश्ता हफ्ते लद्दाख की गलवान वादी में हिंदुस्तान और चीन फौज के दरमियान हुई झड़प में 20 हिंदुस्तानी फौजी शहीद हो गए थे.

आर्मी चीफ ने किया लद्दाख का दौरा, झड़प में ज़ख्मी हुए बहादुरों से की मुलाकात

नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाख में हिंदुस्तानी फौज की तैयारियों का जायज़ा लिया. नरवणे दो रोज़ा दौरे पर यहां आए हैं. जानकारी के मुताबिक आर्मी चाफ ने लेह पहुंचते ही फौज के अस्पताल का दौरा किया जहां 15 जून को गलवान वादी में ज़ख्मी हुए 18 फौजियों का इलाज चल रहा है. 

जानकारी के मुताबिक इस दौरान आर्मी चीफ ने ज़ख्मी हुए जवानों से बात-चीत की और उनके बहादुरी की तारीफ की. इसके अलावा जनरल नरवणे ने लद्दाख से एमपी जामयांग सेरिंग नामग्याल से भी बातचीत की. अपने इस दो रोज़ा दौरे में आर्मी चीफ कई मोर्चों का भी दौरा करेंगे. 

बता दें हफ्ते एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने लद्दाख और श्रीनगर हवाई अड्डों का दौरा किया था और इलाके में किसी भी हालत से निपटने के लिए हिंदुस्तानी एयर फोर्स की तैयारियों का जायज़ा लिया था. 

याद रहे कि गुज़िश्ता हफ्ते लद्दाख की गलवान वादी में हिंदुस्तान और चीन फौज के दरमियान हुई झड़प में 20 हिंदुस्तानी फौजी शहीद हो गए थे. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;