याद रहे कि गुज़िश्ता हफ्ते लद्दाख की गलवान वादी में हिंदुस्तान और चीन फौज के दरमियान हुई झड़प में 20 हिंदुस्तानी फौजी शहीद हो गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाख में हिंदुस्तानी फौज की तैयारियों का जायज़ा लिया. नरवणे दो रोज़ा दौरे पर यहां आए हैं. जानकारी के मुताबिक आर्मी चाफ ने लेह पहुंचते ही फौज के अस्पताल का दौरा किया जहां 15 जून को गलवान वादी में ज़ख्मी हुए 18 फौजियों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक इस दौरान आर्मी चीफ ने ज़ख्मी हुए जवानों से बात-चीत की और उनके बहादुरी की तारीफ की. इसके अलावा जनरल नरवणे ने लद्दाख से एमपी जामयांग सेरिंग नामग्याल से भी बातचीत की. अपने इस दो रोज़ा दौरे में आर्मी चीफ कई मोर्चों का भी दौरा करेंगे.
बता दें हफ्ते एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने लद्दाख और श्रीनगर हवाई अड्डों का दौरा किया था और इलाके में किसी भी हालत से निपटने के लिए हिंदुस्तानी एयर फोर्स की तैयारियों का जायज़ा लिया था.
याद रहे कि गुज़िश्ता हफ्ते लद्दाख की गलवान वादी में हिंदुस्तान और चीन फौज के दरमियान हुई झड़प में 20 हिंदुस्तानी फौजी शहीद हो गए थे.
Zee Salaam Live TV