धारा 370 और 35A की बुनियाद में ही देश को बांटने की साजिश थी: रविंद्र रैना
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam876074

धारा 370 और 35A की बुनियाद में ही देश को बांटने की साजिश थी: रविंद्र रैना

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 खत्म होने के बाद वादी में किस तरह हालात बदल रहे हैं? नए निजाम की दस्तक से हौसलों ने किस तरह उड़ान भरी है? जी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" #NayaSavera के मंच से उन जिम्मेदार हस्तियों ने बातें कीं जिनके कंधों पर सियासत के मुस्तकबिल की कमान है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अपनी बात रखी.

धारा 370 और 35A की बुनियाद में ही देश को बांटने की साजिश थी: रविंद्र रैना

जम्मू: ज़ी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" में जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और एक देश में एक झंडा होता है. एक देश में एक कानून होता है. एक देश में एक प्रधान होता है. यहां जो अलग से झंडा लगाने, प्रधानमंत्री बनाने, अलग से कानून बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वो नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि जब शुरू में आंदोलन हुआ तो लाशें गिरीं, लोगों ने तिरंगे झंडे उठाकर अपने सीनों से लगाकर कुर्बानियां दी हैं और सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम, सिख ईसाइयों ने भी कुर्बानियां दीं. 

ये भी पढ़ें: 'नया सवेरा' कार्यक्रम में बोले LG मनोज सिन्हा- विकास पर है जोर, अगले तीन सालों में जम्मू कश्मीर में शुरू हो जाएगी मेट्रो

उन्होंने कहा कि एक साजिश रची गई कि भविष्य में हमारे देश का फिर से पार्टिशन हो. इसी साजिश को कामयाब बनाने के लिए 370 और 35ए को गैर कानूनी तरीके से लाया गया. उन्होंने 35ए के बारे में बताता हुए कहा कि वो एक प्रेजिडेंशियल ऑर्डर था, उसके लिए भी पार्लियामेंट में कोई बहस नहीं हुई थी. इस तरह तो वो भी गैरकानूनी हुआ. इसीलिए 370 और 35A को हटाना देश के हित में था और जब से धारा हटीं तब से यहां हर कोई खुश है.

ये भी पढ़ें: Naya Savera में बोले JU के VC- अब जम्मू-कश्मीर देश में एजुकेशनल हब बनने जा रहा है

रैना ने कहा कि लोग 70 सालों से अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे थे लेकिन उनकी किसी ने नहीं. उन्होंने कहा कि लोग 70 सालों से यहां कानूनी बलंडर्स करते रहे. उन्होंने सवाल किया कि हमारे देश के अंदर राइट टू एजुकेशन एक्ट था, वो यहां क्यों नहीं लागू किया गया. क्या दिक्कत थी. उन्होंने कहा कि 70 साल से लोग अपना हक मांगते रहे लेकिन उन्हें उनके हक के नाम पर सिर्फ लाठी डंडे ही मिले, ऐसा क्यों? क्योंकि वो तिरंगा झंडा लेकर चलते थे. 

ये भी पढ़ें: Naya Savera: 'धारा 370 हटने से कश्मीरियों को हौसला मिला, वे गुमराही की जिंदगी से बाहर आए'

गुपकार अलाइंस पर बोलते हुए रैना ने कहा कि इस अलाइंस में वो लोग शामिल हैं जिन्होंने 70 सालों तक इस रियासत में अपनी हुकूमत चलाई. लेकिन आप डीडीसी चुनावों में वोट फीसद निकाल कर देख लें, 9 लाख से ज्यादा वोट भारतीय जनता पार्टी को मिला.

Zee Salam Live TV:

Trending news