नई दिल्ली: भारत की मशहूर कथक डांसर और स्पर्श गंगा कैंपेन की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि निशंक को "पृथ्वी दिवस" मुनअकिद (आयोजित) करने वाली तंज़ीम (संस्था) Earth Day Network ने साल 2020 के लिए 'अर्थ डे नेटवर्क स्टार' (Earth Day Network Star) चुना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यह भी पढ़ें: फिर छलका पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का दर्द, कहा- मुझे कौन पूछता है, आज हूं कल ना रहूं


आरुषि विदेशों में भी पा चुकी हैं सम्मान
आरुषि निशंक को उनकी हुसूलियाबियों (उपलब्धियों) के लिए सिर्फ मुल्क में ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान से बाहर भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत से कई अवार्ड अपने नाम किए, जैसे यूथ आइकन अवॉर्ड (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, आधी आबादी अचीवमेंट अवॉर्ड, टॉप-20 ग्लोबल विमेन अवॉर्ड, अटल महर्षि शिखर सम्मान.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने की हिमायत में जाकिर नाइक, कहा- इस्लामिक देश में नहीं है इजाजत


Women Empowerment के शोबे (क्षेत्र) में भी एक्टिव हैं आरुषि
आरुषि महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के लिए समाज को प्रेरित कर रही हैं. आरुषि निशंक देश की एक सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना हैं उन्होंने दुनिया के कई देशों में कथक से लाखों का दिल जीता है. इतना ही नहीं, वह फिल्म प्रोडक्शन में भी काफी सक्रिय हैं. बीते साल उन्होंने 'मेजर निराला' नाम की फिल्म बनाई थी, जो काफी चर्चित रही.  


यह भी पढ़ें: एक ऐसी सब्ज़ी जो कई बीमारियों से रखती है दूर, जानिए इस्तेमाल का तरीका


स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक
आरुषि निशंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी हैं. वह स्पर्श गंगा कैंपेन की राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. बता दें, स्पर्श गंगा अभियान करीब एक दशक से लगातार गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने और उनके संरक्षण के लिए पूरे भारत में चलाया जा रहा है. इस अभियान से दुनिया के कई देश जुड़े हुए हैं.


यह भी पढ़ें: UP: कराची से शादी में शिरकत के लिए आई महिला बन गई गांव की प्रधान, जानिए कैसे


Zee Salaam LIVE TV