चुनाव से पहले Punjab की जनता के लिए Arvind Kejriwal ने किए यह 6 बड़े वादे
Advertisement

चुनाव से पहले Punjab की जनता के लिए Arvind Kejriwal ने किए यह 6 बड़े वादे

कॉन्फ्रेंस के दैरान केजरीवाल ने पंजाब की जनता से 6 वादे किए हैं, यह वादे हेल्थ सेक्टर से जुडे हुए हैं, जिनमें उन्होने मुफ्त इलाज और टेस्ट जैसी चीज़ों का ज़िक्र किया है। 

 चुनाव से पहले Punjab की जनता के लिए Arvind Kejriwal ने किए यह 6 बड़े वादे

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में अगले साल चुनाव हैं, इसी के मद्देनज़र अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब के दौरे पर हैं। चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तैयारियां ज़ोरे से चल रही हैं। पंजाब दौरे के दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला,  लुधियाना (Ludhiana) में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होने कहा- कांग्रेस ने सरकार का तमाशा बना दिया है, सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है और उनका हर नेता सीएम बनना चाहता है, सरकार में इतनी ज़बरदस्त लड़ाई लोगों को समझ नहीं आ रही है।
कॉन्फ्रेंस के दैरान केजरीवाल ने पंजाब की जनता से 6 वादे भी किए हैं, यह वादे हेल्थ सेक्टर से जुडे हुए हैं, जिनमें उन्होने मुफ्त इलाज और टेस्ट जैसी चीज़ों का ज़िक्र किया है। आपको बता दें इस से पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को फ्री बिजली देने का वादा भी किया था।

क्या हैं वह 6 वादें?
1- टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त होंगे और दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी
2- सभी सरकारी अस्पतालों को सही किया जाएगा जहां लोगों का प्राइवेट अस्पतालों की तरह इलाज किया मिलेगा
3-अगर कोई इंसान रोड एक्सीडेंट में घायल हो जाता है तो उसका खर्च सरकार उठाएगी, चाहे इलाज किसी भी महंगे हॉस्पिटल से हो।
4-पंजाब के हर शख्स को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें उसकी सभी हेल्थ से जुड़ी जानकारी होगी, यानी उसे हर जगह अपनी रिपोर्ट्स लेकर घूमना नहीं पड़ेगा।
5- पंजाब के हर इंसान को मुफ्त इलाज मिलेगा
6- पंजाब के हर पिंड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा, यानी पिंड क्लीनिक खोला जाएगा। पूरे राज्य में लगभग 16 हज़ार पिंड क्लीनिक खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: Bhawanipur Bypoll: भवानीपुर में BJP-TMC में तकरार, पहले 2 घंटों में सिर्फ 7.5 फीसदी मतदान

आपको बता दें सीएम केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सलाह दी थी। उन्होंने कहा था चन्नी साहब में चाहूंगा कि आप इन पांच चीज़ों पर तुरंत कार्रवाई करें। 
1- चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होने दागी अफ़सर मंत्री लिए हैं।
2-बारगाड़ी कांड में मास्टरमाइंड को अब तक सज़ा नहीं हुई है।
3- बेरोज़गार और बोरोज़गारी भत्ता दें
4- किसानों के लोन माफ़ करें
5- पावर परचेंज़ एग्रीमेंट कैंसिल करें

Zee Salaam Live TV

Trending news