Arvind Kejriwal PC: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और बीजेपी पर इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि ईडी के जरिए भेजा हुआ समन गैर कानूनी था.
Trending Photos
Arvind Kejriwal PC: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और कहा है कि ईडी के जरिए भेजा गया समन गैर कानूनी था. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उनके वकीलों ने उसने ईडी के समन को लेकर क्या कहा? सीएम ने कहा है कि बीजेपी का मकसद उन्हें लोकसभा चुनाव के प्रचार से रोकना है, इसी वजह से वह उनकी गिरफ्तारी करना चाहते हैं.
केजरीवाल ने पीसी के दौरान कहा कि 2 साल में बीजेपी की कई एजेंसी शराब घोटाले के मामले में कई रेड मार चुकी हैं, लेकिन कहीं से भी एक भी पैसा नहीं मिला है. अगर भ्रष्टाचार वाकई हुआ है तो इतने करोड़ रुपये कहां गए. सच्चाई यह है कि इस तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है. इस मामले में उन्होंने कई आप नेताओं को जेल में भेजा है और किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.
बीजेपी गिरफ्तार करना चाहती है. झूठे आरोप लगाकर और फर्जी समन भेजकर यह मुझे बदनाम करना चाहते हैं. इन्होंने मुझे समन भेजा था और मेरे वकीलों ने बताया कि यह समन गैर कानूनी है. इसके बारे में मैंने उन्हें विस्तार से लिखकर भेजा है. उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया है, इसका मतलब यह है कि उनके पास मेरी एक भी बात का जवाब नहीं है. इसका मतलब है कि वह भी मानते हैं कि उनका नोटिस गैर कानूनी है. सीएम ने आगे कहा कि अगर कानूनी तौर पर सही समन आएगा तो मैं उसका पालन करूंगा.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनका मसदस उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना है. सीएम कहते हैं कि इस जांच को चलते दो साल हो गए हैं, लेकिन ठीक लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है. सीबीआई ने मुझे 8 महीने पहले बुलाया था और मैंने एजेंसी के साले सवालों के जवाब भी दिए थे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका मकसद उनसे पूछताछ करना नहीं है बल्कि जांच के बहाने उन्हें बुलाकर गिरफ्तार करना है. ताकि, मैं लोकसभा चुनाव प्रचार न कर सकूं. इसके अलावा बीजेपी पर उन्होंने इल्जाम लगाया कि वह ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल अपोजीशन लीडरान के खिलाफ कर रही है. सीएम कहते हैं कि कई ऐसे उदाहरण है कि जहां कुछ नेताओं पर अलग-अलग इल्जाम लगे हुए थे और जब उन्होंने बीजेपी का दमन थामा तो उनपर लगे सभी इल्जाम हट गए.
ED Summon पर CM @ArvindKejriwal जी की Important Press Conference l LIVE https://t.co/sIFMLikMBh
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2024
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आप लीडर जैसमीन शाह ने कहा,"हमें पुख़्ता सूत्रों से पता चला था कि अरविंद केजरीवाल के घर रेड होने वाली है, वो अरेस्ट होने वाले हैं. इसकी क्रोनोलोजी समझिए. मनीष सिसोदिया जी और संजय सिंह जी की गिरफ़्तारी से पहले ही बीजेपी नेताओं ने कह दिया था कि वो गिरफ़्तार होंगे. अब बीजेपी नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल जी भी गिरफ़्तार होंगे.