LG के फैसले पर बोले अरविंद केजरीवाल, यह वक्त इख्तिलाफे राए का नहीं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam693743

LG के फैसले पर बोले अरविंद केजरीवाल, यह वक्त इख्तिलाफे राए का नहीं

उन्होंने आगे कहा 31 जुलाई तक कोरोना के 5 लाख 32 हज़ार मामले दिल्ली में होंगे. हमें कोरोना पर नियमों को जन आंदोलन बनाने की ज़रूत है. 31 जुलाई तक 80 हज़ार बेड की ज़रूरत होगी

LG के फैसले पर बोले अरविंद केजरीवाल, यह वक्त इख्तिलाफे राए का नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ने बताया कि 31000 कुम मामले हैं. 12000 ठीक हुए हैं. 18000 एक्टिव केसे हैं. वहीं 900 मौते हुई हैं. 

उन्होंने आगे कहा 31 जुलाई तक कोरोना के 5 लाख 32 हज़ार मामले दिल्ली में होंगे. हमें कोरोना पर नियमों को जन आंदोलन बनाने की ज़रूत है. 31 जुलाई तक 80 हज़ार बेड की ज़रूरत होगी.

इसके अलावा केजरीवाल ने LG अनिल बैजल के ज़रिए पलटे गए उनके (अरविंद केजरीवाल) फैसला पलटने को लेकर कहा कि ये वक्त गैर-इत्तेफाकी या सियासत करने का नहीं है, फिर भी मरकज़ी हुकूमत और LG ने जो फैसला ले लिया है उसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में अब सभी का इलाज हो सकेगा. दिल्ली के अस्पतालों में 50 फीसदी बाहरी मरीज हैं. कई लोगों को बेड नहीं मिल पाया. हालांकि दिल्ली में गुज़िश्ता एक हफ्ते में 1900 लोगों को बेड मुहैया कराया गया. साथ ही ऐप में जो कमियां हैं, वो भी दूर की जाएंगी ताकि मरीजों को सही जानकारी मिले. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;