LG के फैसले पर बोले केजरीवाल, दिल्ली के लोगों के लिए मसला पैदा कर दिया, लेकिन...
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam693084

LG के फैसले पर बोले केजरीवाल, दिल्ली के लोगों के लिए मसला पैदा कर दिया, लेकिन...

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कह,"LG साहिब के हुक्म ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ा मसला और चुनौती पैदा कर दी है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के LG अनिल बैजल ने CM केजरीवाल के अस्पताल में वाले बयान को पलट दिया है, अब सीएम केजरीवाल ने कहा है के LG अनिल बैजल ने का फैसला दिल्लीवासियों की मुसीबतों में इज़ाफा करेगा साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबके ईलाज का इंतेज़ाम करने की कोशिश करेंगे. 

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कह,"LG साहिब के हुक्म ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ा मसला और चुनौती पैदा कर दी है. मुल्कभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतेज़ाम करना बड़ी चुनौती है. शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की खिदमत करें. हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे."

बता दें कि केजरीवाल हुकूमत ने कहा था कि बाहरी लोगों का इलाज अब सूबाई हुकूमत के अस्पतालों में नहीं होगा. दिल्ली हुकूमत के तहत आने वाले अस्पतालों में अब सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज होगा. हालांकि मरकज़ी हुकूमत के के तहत वाले अस्पतालों जैसे एम्स समेत वगैरा में कोई भी मरीज इलाज करा सकता है.

इस फैसले पर दिल्ली के LG और दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सद्र अनिल बैजल ने कहा,"दिल्ली के अस्पतालों में किसी को भी इलाज से इंकार न किया जाए, जो भी इलाज के लिए आए उसका इलाज किया जाए. उन्होंने अफसरों को यह यकीनी करने की हिदायात दी हैं कि दिल्ली का रिहायशी नहीं होने की बुनियाद पर किसी भी मरीज़ के इलाज से इनकार नहीं किया जाएगा."

इतना ही नहीं दिल्ली भाजपा सद्र आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बेहतर मेडिकल सर्विसेज़ हर शहरी का हक है और यह सूबाई हुकूमत की ज़िम्मेदारी है, कोई भी रियासती हुकूमत किसी शहरी के साथ इम्तियाज़ नहीं कर सकती.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;