Aryan Drug Case: समीर वानखेड़े मुश्किल में, रिश्वत के आरोप पर NCB ने शुरू की जांच
Advertisement

Aryan Drug Case: समीर वानखेड़े मुश्किल में, रिश्वत के आरोप पर NCB ने शुरू की जांच

रिपोर्टे के मुताबिक,  एनसीबी के चीफ विजिलेंस अफसर ज्ञानेश्वर सिंह (NCB Vigilance Chief Gyaneshwar Singh) इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं.

Sameer Wankhede, File Photo

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (Mumbai Cruise Drugs Case) में लगातार हो रहे आरोपों के मद्देनजर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को एनसीबी (NCB) के दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.  एनसीबी (NCB) ने समीर वानखेड़े  खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की विजिलेंस जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्टे के मुताबिक,  एनसीबी के चीफ विजिलेंस अफसर ज्ञानेश्वर सिंह (NCB Vigilance Chief Gyaneshwar Singh) इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं और इस मामले में मुंबई दफ्तर से दिल्ली दफ्तर ने एनसीबी पर लगे आरोपों की पूरी रिपोर्ट तलब की है. ज्ञानेश्वर सिंह ने मी़डिया से बात करते हुए कहा कि 'किसी भी अधिकारी या व्यक्ति विशेष के बारे में जांच अभी-अभी शुरू हुई है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हम आपको सूचित करेंगे..'

ये भी पढ़ें: Aryan Drugs Case: आर्यन के खिलाफ गवाह मुकरे, समीर पर था 8 करोड़ लेने का आरोप

इसी बीच ड्रग्‍स पार्टी केस (Drugs Party Case) में सोमवार को मुंबई कोर्ट में दो एफिडेविट फाइल किए गए, जिस पर सेशन कोर्ट ने सुनवाई की. एक एफिडेविट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने फाइल किया, जबकि दूसरा एफिडेविट एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede Affidavit) ने दाखिल किया है. वहीं, अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के वकील अद्वैत सेठना ने कहा, 'जांच को भटकाने के लिए बहुत सारी कोशिश की जा रही है. इसके लिए कभी धमकी देकर तो कभी गवाहों को इन्फ्लुएंस करके जांच को मतासिर किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें: 'यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा', Nawab Malik ने ट्वीट किया 'बर्थ सर्टिफिकेट और शादी की तस्वीर

Zee Salaam Live TV:

Trending news