ऑल पार्टी मीटिंग का न्यौता न मिलने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, PM मोदी को लिखा खत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam698360

ऑल पार्टी मीटिंग का न्यौता न मिलने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, PM मोदी को लिखा खत

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को खत में लिखा है कि यह मायूसकुन है कि मेरी पार्टी को चीन सरहदी मुद्दे पर आज की ऑल पार्टी मीटिंग के लिए न्यौता नहीं किया गया था, जिसकी सदारत आपको करनी थी

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: हिंदुस्तान चीन के दरमियान जारी कशीदगी को लेकर आज शाम वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. जिसमें कई सियासी पार्टियों को दावत नहीं दी गई. आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय जनता दल (यू) (RJD) और ऑल इंडिया जमाते इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी शामिल हैं. ऑल पार्टी मीटिंग में न बुलाए जाने पर AIMIM सद्र असदुद्दीन ओवैसी ने नाराज़गी का इज़हार किया है और इसके लिए वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी को खत भी लिखा है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को खत में लिखा है कि यह मायूसकुन है कि मेरी पार्टी को चीन सरहदी मुद्दे पर आज की ऑल पार्टी मीटिंग के लिए न्यौता नहीं किया गया था, जिसकी सदारत आपको करनी थी.

इसके अलावा मीटिंग में न बुलाए जाने पर दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने कहा,"हम मुल्क और हमारी सिक्योरिटी फोर्सेज़ के साथ खड़े हैं. हम चाहते हैं कि चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."

वहीं आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने नाराज़गी का इज़हार करते हुए कहा,"हम वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह से इसकी वजह जाननी चाहते हैं. गलवान मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग है. इसके बावजूद इस मीटिंग के लिए RJD को न्यौता नहीं मिला."

Zee Salaam Live TV

Trending news

;