Asaduddin Owaisi on Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा और बुलडोजर कार्रवाई पर आग बबूला हैं, उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कहा,"आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकान को क्यों नहीं तोड़ा. ये एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर रोक लगाई."
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का बाद सियासी नेताओं का बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ा गया, लेकिन मंदिर के सामने दुकानों को क्यों छोड़ दिया गया? भाजपा पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है.
ओवैसी ने आगे कहा,"अगर वो(दुकान और मकान) अनाधिकृत थे तो 7 साल से बीजेपी की सरकार क्यों सो रही थी? आपने(सरकार) एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है. कौन अपराधी है यह कोर्ट फैसला करेगा." उन्होंने कहा," आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकान को क्यों नहीं तोड़ा. ये एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर रोक लगाई.
पाक की 34 % आबादी की रोजाना की कमाई मात्र इतने रुपये; देश में जबर्दस्त नकदी संकट
असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले बोलडोजर की कार्रवाई पर ट्वीट करते हुए कहा था,"माइनॉरिटी के खिलाफ जंग छोड़ दी है. बगैर किसी नोटिस के गरीबों के घर तबाह किए. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की अब दिल्ली में बुलडोजर चलाया जा रहा है."
VIDEO: ओवैसी बोले बिना इजाजत जुलूस निकालने पर कितनों पर चला बुलडोजर
बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में अब तक पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 5 आरोपियों के खिलाफ NSA भी लगाया है. इसी के साथ आज यानी 20 अप्रैल तो जहांगीरपुरी में MCD अफसरों ने गैर कानूनी निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी है और मस्जिद के आसपास बनी दुकानों में तोड़फोड़ भी की.
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: