उन्होंने आगे कहा कि वज़ीरे आज़म ने अपने खिताब में कहा है कि वो जज़्बाती थे तो मैं भी कहना चाहता हूं कि मैं भी उतना ही जज़्बाती हूं, क्योंकि मैं बराबरी की शहरियत में यकीन रखता हूं.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक जानिब जहां लम्बे इंतज़ार के बाद अयोध्या में राम मंदिर की बुनियाद आज वजीरे आज़म नरेन्द्र मोदी ने रखी, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की जानिब से बयान देने का सिलसिला जारी है. मंदिर की बुनियाद रखे जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान एक सैक्युलर मुल्क है. वज़ीरे आज़म मोदी ने पीएम दफ्तर के हलफ की खिलाफवर्ज़ी की है.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज जम्हूरियत और सेक्युलरिजम की हार हुई है और हिंदुत्व जीत गया है. इस तकरीब (शिलान्यास के प्रोग्राम) में शिरकत करक PM ने जो अहद लिया था उसकी खिलाफवर्ज़ी हुई है. उन्होंने आईन के बुनियादी ढांचे 'सेक्युलरिज्म' के बरअक्स ये कदम उठाया है. आज का दिन हिंदुत्व की कामयाबी का दिन है और सेक्युलरिज्म की शिकस्त का.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी'
उन्होंने आगे कहा कि वज़ीरे आज़म ने अपने खिताब में कहा है कि वो जज़्बाती थे तो मैं भी कहना चाहता हूं कि मैं भी उतना ही जज़्बाती हूं, क्योंकि मैं बराबरी की शहरियत में यकीन रखता हूं. वज़ीरे आज़म साहत मैं जज़्बाती हूं क्योंकि एक मस्जिद 450 साल से वहां खड़ी थी.
अयोध्या में भूमि पूजन से पहले भी ओवैसी ने ट्वीट कर उन्होंने कहा है था कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाअल्लाह. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने भूमि पूजन को लेकर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. वज़ीरे आज़म की भूमि पूजन में शिरकत को गलत ठहराते हुए कहा था कि वज़ीरे आज़म का भूमि पूजन में शामिल होना उनके आईनी ओहदे के हलफ की खिलाफवर्ज़ी हो सकता है. सेक्युलरिज्म हमारे आईन के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है.'
ओवैसी ने आगे कहा कि अगर वो (वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी) कहते हैं कि मैं ज़ाती तौर पर अयोध्या जा रहा हूं तो कोई बात नहीं. अगर वज़ीरे आज़म जाना चाहते हैं तो कह दें कि मैं ज़ाती तौर पर जा रहा हूं. हम यह नहीं भूल सकते कि 400 सालों से ज्यादा वक्त से बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी और 1992 में मुजरिमाना हुजूम ने इसे तबाह कर दिया था.
Zee Salaam LIVE TV