एक दूसरे को सांप्रदायिक बताने वाले ओवैसी और गिरिराज की ये दोस्ताना तस्वीर देख लोग हैरान!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2553574

एक दूसरे को सांप्रदायिक बताने वाले ओवैसी और गिरिराज की ये दोस्ताना तस्वीर देख लोग हैरान!

Owaisi Met Giriraj Singh: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गिरिराज सिंह से मुलाकात की है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह के आंकलन लगाए जा रहे हैं.य

एक दूसरे को सांप्रदायिक बताने वाले ओवैसी और गिरिराज की ये दोस्ताना तस्वीर देख लोग हैरान!

Owaisi Met Giriraj Singh: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह से मुलाकात की है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस मीटिंग को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई कहने लगा कि ओवैसी अपने घर पर गिरिराज को दावत का न्यौता देने गए थे तो कोई उन पर इल्जाम लगाता दिखा कि वह बीजेपी की बी पार्टी हैं. वजह है, दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं. अब ऐसे में दोनों का हंसकर मिलना लोगों को भा नहीं रहा है. सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों ने क्यों मुलाकात की? आइये जानते हैं पूरी डटेल

असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों की गिरिराज सिंह से मुलाकात?

दरअसल गिरिराज सिंह मिनिस्टर ऑफ टेक्सटाइल हैं, और इसी के सिलसिले में ओवैसी ने उनसे मुलाकातक की है. एआईएमआईएम चीफ ने इस मसले को लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,"मालेगांव के पावरलूम लाखों लोगों के रोजगार का ज़रिया है. हम टेक्सटाइल मंत्री से इसी सिलसिले में मिलने गए थे, हमारे घर में हो रही दावत का न्योता देने नहीं गए थे. एक सांसद के तौर पर मेरा फ़र्ज़ बनता है कि मैं आम आदमी के मसले उठाऊं.

fallback

मीडिया को किया टारगेट

इसके साथ ही ओवैसी ने मीडिया को टारगेट भी किया. उन्होंने लिखा,"अगर पांडे जी को इससे एतराज़ है तो सरकार बदल दीजिए, या फिर यह कह दीजिए कि सिर्फ जनेऊधारी को ही सांसद और मंत्री बनने का हक है. काश आपका चैनल मालेगांव के पावरलूम्स के मसले को उठाता."

गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

इस मीटिंग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी रिएक्शन सामने आया और उन्होंन ओवैसी के साथ मीटिंग की डिटेल अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि ओवैसी बुनकरों की समस्या को लेकर उनके पास आए थे.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,"ओवैसी जी और उनकी टीम ने कपड़ा मंत्रालय के कार्यालय का दौरा किया और बुनकरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में विश्वास रखने वाले ही भारत को समृद्ध और प्रगतिशील बनाएंगे और मोदी सरकार उन सभी के कल्याण के लिए खड़ी है.

Trending news