BJP उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हुआ हमला, गाड़ी में की गई तोड़फोड़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam875459

BJP उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हुआ हमला, गाड़ी में की गई तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल की सियासत में ये हमला कोई नया नहीं है. पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी वहां से हिंसा की खबर आई थी. 

BJP उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हुआ हमला, गाड़ी में की गई तोड़फोड़

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दूरसे चरण के लिए आज मंगलवार की शाम चुनवा प्रचार का शोर  खत्म हो गया. इसी बीज मोयना से BJP उम्मीदवार और वूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा ने आरोप लगाया कि चुनवा प्रचार के दौरान उनकी कार पर हमला किया गया है. उनका कहना है कि ये हमला उस वक्त किया है कि जब वह चुनाव प्रचार में मसरूफ थे.

अशोक डिंडा का कहना है कि उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. उनको हल्की चोट भी आई है. अशोक डिंडा ने ट्विटर के जरिए इस हमले की जानकारी दी और एक वीडियो भी शेयर किया.

ये भी पढ़ें: अब इस अफ़्रीकी देश में ISIS ने ढाया कहर, 50 लोगों के सर किए कलम

बंगाल की सियासत में ये हमला कोई नया नहीं है. पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर आई थी. बीजेपी के नेता और शुभेंदू अधिकारी के भाई सौमेंदू अधिकारी ने आरोप लगाया था कि उनकी कार पर पुर्वी मेदिनीपुर जिले की कांथी विधानसभा में हमला किया गया था. उस वक्त सौमेंदू अधिकारी कार में मौजूद नहीं थे. सौमेंदू ने इस के लिए टीएमसी के नेताओं पर आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें: क्या आपको भी लगता है यह तस्वीर सचिन और शोएब की है? जानिए क्या है सच्चाई

18 मार्च नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान की चुनावी रैली पर हमले की खबर आई थी और इसके लिए भा टीएससी पर आरोप लगा था.

उसके अलावा, पूरे चुवाव प्रचार के दौरान, हिंसा की कई छुटपुट घटनाएं सामने आई हैं. इन के लिए बीजेपी और टीएमसी ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है.

Zee Salam Live TV:

Trending news

;