Assam News: असम के गुवाहाटी में मदर्स डे के दिन इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. अवैध प्रेम के लिए एक कलयुगी मां ने अपने मासूम बच्चे की हत्या कर लाश को ट्रॉली बैग में बंद कर जंगल में फेंक दिया.
Trending Photos
Assam News: कहते हैं मां ममता का सागर होती है, अपने बच्चों के लिए दुनिया से लड़ जाती है, बच्चों की खुशी में अपनी जिंदगी बसा लेती है लेकिन गुवाहाटी में एक कलयुगी मां ने इस ममता को ऐसी हैवानियत में बदल दिया कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई है. जिस दिन दुनिया ‘मदर्स डे’ पर मां की ममता और बलिदान का गुणगान कर रही थी, उसी दिन एक मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. इतना ही नहीं, मां ने अपने एक बच्चे को ट्रॉली बैग में भरकर जंगल में फेंक दिया. यह घटना असम के गुवाहाटी के वशिष्ठ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके की है
दरअसल, 11 मई को दोपहर करीब 2 बजे कुछ कबाड़ बीनने वाले लोग जंगल गए थे. इसी दौरान उनकी नजर एक ट्रॉली बैग पर पड़ी और वह ट्रॉली बैग के पास गए. जैसे ही कबाड़ बीनने वाले लोग ट्रॉली बैग के पास पहुंचे तो देखा बच्चे की टांग बाहर निकली हुई थी. आनन-फानन में कबाड़ बीनने वालों ने इसकी खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उस ट्रॉली से एक बच्चे की लाश बरामद हुई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई.
कैसे हुआ घटना का खुलासा
पुलिस ने जांच के बाद मृतक बच्चे की पहचान नवोदय जातीय विद्यालय में 5वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र मिन्मय बर्मन के रुप में की है. इस बच्चे की शिनाख्त स्कूल बैग और आईडी कार्ड से हुई. हैरानी की बात ये रही कि बच्चे की मां दीपाली राजबंशी ने एक दिन पहले ही दिसपुर थाने में बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस दौरान पुलिस की जांच जारी रही.
अवैध संबंध में मां ने उतारा बच्चे को मौत के घाट
पुलिस ने जांच में पाया कि बच्चे की मां दीपाली राजबंशी का जीतूमोनी हेलोइ नाम के एक शख्स से अवैध संबंध था. करीब दो महीने पहले इसी वजह से उसका अपने शौहर राजीव बर्मन से तलाक हो चुका था. पुलिस के मुताबिक, बच्चा उनके प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे थे. इसी वजह से दीपाली ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और बाइक से बच्चे की लाश को ट्रॉली बैग में भरकर जंगल में फेंक दिया.
पुलिस की जांच जारी
कमिश्नर ऑफ पुलिस मृणाल देका ने पत्रकारों को बताया कि पूछताछ में मृतक बच्चे की आरोपी मां और उसके प्रेमी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल दोनों को पुलिस कस्टडी में लेकर सख्त पूछताछ जारी है.
Report: Sharifuddin Ahmed Guwahati