Assam road accident: जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार सुबह करीमगंज में नेशनल हाईवे 8 पर बैठाखाली में हुआ. करीमगंज असम-त्रिपुरा बॉर्डर पर स्थित जिला है.
Trending Photos
करीमगंज/शरीफ उद्दीन अहमद: असम के करीमगंज में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके नतीजे में 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक इन मरने वालों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है ये हादसा उस वक्त पेश आया, जब छट महापर्व के खत्म होने पर एक आटो में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान एक एक पंजाबबोडी ट्रक सामने से टकरा गया.
जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार सुबह करीमगंज में नेशनल हाईवे 8 पर बैठाखाली में हुआ. करीमगंज असम-त्रिपुरा बॉर्डर पर स्थित जिला है. बताया जा रहा है कि मरने वाले छठ पूजा करके ऑटो रिक्शा (नंबर AS-01AC-782) से लौट रहे थे. इस हादसे के पेश आने पर इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: 'अहद करो! ये मुल्क हमार है', जब मौलाना आज़ाद PAK का रुख कर रहे लोगों से कर रहे थे अपील
इस हादसे की खबर पाकर करीमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में मारे गए 9 लोगों को लाश बरामद कर करीमगंज अस्पताल में भेजा. पुलिस ने इस बात की तसदीक है कि इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है.वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
Zee Salaam Live TV: