UP: बदमाशों पर दबिश के लिए गई पुलिस टीम पर हमला, CO,SO समेत 8 पुलिस मुलाज़िमीन शहीद, 7 ज़ख्मी
Advertisement

UP: बदमाशों पर दबिश के लिए गई पुलिस टीम पर हमला, CO,SO समेत 8 पुलिस मुलाज़िमीन शहीद, 7 ज़ख्मी

तसादुम के दौरान सीओ और बिठूर थाने के इंचार्ज समेत कई पुलिस मुलाज़िमीन को गोली लगी है. ज़ख्मी पुलिस मुलाज़िमीन का रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

UP: बदमाशों पर दबिश के लिए गई पुलिस टीम पर हमला, CO,SO समेत 8 पुलिस मुलाज़िमीन शहीद, 7 ज़ख्मी

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिठुर में बदमाशों पर दबिश देने के लिए गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी है. जिसमें सीओ और समेत 8 पुलिस मुलाज़िम जवान शहीद हो गए हैं. फायरिंग में 7 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. यह वारदात शिवली थाना इलाके के विकरू गांव की है.

तसादुम के दौरान सीओ और बिठूर थाने के इंचार्ज समेत कई पुलिस मुलाज़िमीन को गोली लगी है. ज़ख्मी पुलिस मुलाज़िमीन का रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. 

डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ दफा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था, पुलिस उसे पकड़ने गई थी लेकिन उन्होंने वहां GCB लगा दी थी जिससे हमारी गाड़ी बाधित हो गए. जब फोर्स नीचे उतरी तो मुजरिमीन ने गोलियां चलाई, जवाबी फायरिंग हुई लेकिन मुजरिमीन ऊंचाई पर थे, इसलिए हमारे8 मुलाज़िम शहीद हुए.

उन्होंने आगे बताया कि हमारे लगभग 7 आदमी ज़ख्मी हो गए. ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि मुजरिमीन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. IG, ADG, ADG (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है. कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर है और लखनऊ से एक माहिरीन की टीम भी भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसमें STF को भी लगाया गया है. IG/STF मौके पर पहुंच रहे हैं. कानपुर STF पहले से ही काम पर है. इन पर बहुत बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह उसी ऑपरेशन के सिलसिले में जारी है जिसके लिए हमारी टीम पहले वहां गई थी.

इस वारदात में शहीद होने वाले पुलिस मुलाज़िमीनी को योगी आदित्यनाथ खिराजे अकीदत पेश किया है और उनके अहलेखाना के लिए ताज़ियत का इज़हार किया है. सीएम योगी ने बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायात दी है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news