फिर हुई कानपुर जैसी वारदात! बुलंदशहर में दबिश देने गई SOG टीम पर हुआ हमला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam710155

फिर हुई कानपुर जैसी वारदात! बुलंदशहर में दबिश देने गई SOG टीम पर हुआ हमला

जैसे ही SOG टीम वहां पहुंची तो परिवार वालों और मकामी लोगों ने टीम पर पत्थरबाज़ी की, जिसके बाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की.

फिर हुई कानपुर जैसी वारदात! बुलंदशहर में दबिश देने गई SOG टीम पर हुआ हमला

बुलंदशहर: मगरिबी उत्तर प्रदेश में के बुलंदशहर में कानपुर जैसी वारदात वारदात सामने आई है. यहां भी हिस्ट्रीशीटर को लेकर दबिश देने गई SOG टीम पर हमला हो गया. बताया जा रहा है कि SOG टीम पर बदमाश के परिवार वालों और आसपास के लोगों ने जानलेवा हमला किया है. 

सनीचर की रात SOG टीम बुलंदशहर के कोतवाली के मिर्ची टोला इलाके में हिस्ट्रीशीटर शाहिद को पकड़ने के लिए पहुंची थी. जैसे ही SOG टीम वहां पहुंची तो परिवार वालों और मकामी लोगों ने टीम पर पत्थरबाज़ी की, जिसके बाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की और लोगों को मौके से खदेड़ा. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर शाहिद भी भागने में कामयाब हो गया

इस मामले में 5 नामज़द समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुल्ज़िमीन की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही मुल्ज़िमीन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;