पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने नजरबंदी से रिहा होने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कश्मीर में दफा 370 की वापसी होने तक वो तिरंगा नहीं उठाएंगी
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की साबिक वज़ीरे आला महबूबा मुफ्ती के तिरंगे को लेकर दिए गए बयान पर तनाज़ा थम नहीं रहा है. बीजेपी के कारकुनों ने पीर के रोज़ श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. कुपवाड़ा के बीजेपी कुरकुन श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की. जिसके नतीजे में बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया. जम्मू में भी महबूबा मुफ्ती के बयान के खिलाफ तिरंगा यात्रा निकाली गई.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Police detain Bharatiya Janata Party (BJP) workers who were allegedly trying to hoist national flag at clock tower in Lal Chowk, Srinagar. pic.twitter.com/j8rUFH0kco
— ANI (@ANI) October 26, 2020
बता दें कि पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने नजरबंदी से रिहा होने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कश्मीर में दफा 370 की वापसी होने तक वो तिरंगा नहीं उठाएंगी और न ही चुनाव लड़ेंगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती के सामने जम्मू-कश्मीर का पुराना झंडा रखा हुआ था. महबूबा मुफ्ती के बयान का पूरे देश में मुखालिफत हुई थी.
Zee Salaam LIVE TV