सात करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम हुआ अमिताभ बच्चन का एनएफटी संकलन. इस संकलन में ‘मधुशाला’ (MADHUSHALA) की प्रति, हस्ताक्षरित पोस्टर और अन्य चीजें शामिल थीं.
Trending Photos
नई दिल्लीः बियॉन्ड लाइफ क्लब के जरिए आयोजित एक नीलामी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एनएफटी (NFT) संकलन से लगभग 7.18 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं. इस संकलन में ‘मधुशाला’ (MADHUSHALA) की प्रति, हस्ताक्षरित पोस्टर और अन्य चीजें शामिल थीं. रीति एंटरटेमेंट और गार्डियन लिंक के वेंचर बियॉन्ड लाइफ क्लब ने ऐलान किया था कि बच्चन अपने एनएफटी (नॉन फंजीबल टोकन) संकलन को नीलामी मंच पर पेश करेंगे.
सबसे सफल रहा ‘मधुशाला’ का एनएफटी संकलन
एनएफटी, डिजिटल खाते ब्लॉकचेन पर जमा किए गए डेटा की एक इकाई है जो कि डिजिटल संपत्ति को प्रमाणित करता है इसलिए उसकी अदला-बदली नहीं की जा सकती. एनएफटी का इस्तेमाल फोटो, वीडियो ऑडियो और अन्य प्रकार की डिजिटल फाइलों को दर्शाने के लिए किया जा सकता है. नीलामी के दौरान सबसे सफल रहा ‘मधुशाला’ का एनएफटी संकलन.
सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बच्चन से साथ मुलाकात का मौका
एक बयान में बताया गया कि बच्चन के पिता की कविताओं के इस संकलन में अमिताभ ने आवाज दी है और यह लगभग 5.5 करोड़ रुपये (7,56,000 अमेरिकी डॉलर) में नीलाम हुआ. बयान में कहा गया कि इस एनएफटी की सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बच्चन के साथ मुलाकात करने का मौका मिलेगा.
Zee Salaam Live Tv