औरैया जिले में फफूंद थाना इंचार्ज संजीव राठौर को ड्यूटी के दौरान गले में अचानक कुछ दिक्कत महसूस हुई. उन्हें दिवियापुर मौजूद एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Trending Photos
गौरव श्रीवास्तव/औरैया: यूपी के औरैया जिले में ड्यूटी के दौरान पुलिस अहलकार संजीव राठौर (44) का इंतेक़ाल हो गया. कोरोना वॉरियर की अचानक मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फफूंद थाना प्रभारी संजीव राठौर को ड्यूटी के दौरान गले में अचानक कुछ परेशानी महसूस हुई. जिसके बाद उन्हें दिवियापुर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें कानपुर के लिये रेफर किया गया लेकिन कानपुर पहुंचने पर संजीव राठौर का इंतेक़ाल हो गया.. कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने खुद इंस्पेक्टर संजीव राठौर की मौत की जानकारी मीडिया को दी.
फफूंद थाना इंचार्ज संजीव राठौर दिन रात कोरोना वायरस को लेकर लोगों को बेदार करने में लगे थे.मुसलसल गलियों में राउंड कर लोगों को इसके बचाव और घर में रहने की नसीहत देते थे. लेकिन इसी बीच संजीव राठौर के इंतेकाल की ख़बर आ गई. कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने खुद इंस्पेक्टर संजीव राठौर की मौत की जानकारी मीडिया को दी.
कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, 'गले में शिकायत के बाद उनका एक ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान उनकी हालत संजीदा हो गई. डॉक्टर्स ने संजीव को हार्ट अटैक आने की बात कहकर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. दिवियापुर थाना इंचार्ज विनोद कुमार शुक्ल उन्हें लेकर कानपुर पहुंचे. यहां डॉक्टर्स ने इंस्पेक्टर संजीव राठौर का चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया है जिससे यह पता चल सके कि किन कारणों से उनकी मौत हुई है.'
मृतक इंस्पेक्टर संजीव राठौर रायबरेली जिले के थाना खीरी इलाके के गांव सचवा बरवां के रहने वाले थे. उनका कुनबा कानपुर में ही रहता है. राठौर की पंचायत चुनाव के दौरान औरैया जनपद में पोस्टिंग हुई थी. दिवियापुर थानाध्यक्ष रहते निष्पक्ष पंचायत चुनाव कामयाबी से कराने पर उन्हें यूपी के चीफ इलेक्शन ऑफिसर की ओर से नवाज़ा गया था.
इंस्पेक्टर संजीव राठौर मिलनसार एवं इंसानियत की राय रखने वाले थे. उन्होंने 10 अप्रैल को अपने एक महीने की सैलरी भी कोविड-19 राहत सहायता कोष में दान की था. चार दिन पहले ही फफूंद थाना इलाके की जनता ने लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अपनी टीम के साथ पैदल मार्च कर रहे संजीव राठौर पर फूल की बारिश कर और माला पहनाकर इस्तकबाल किया था. संजीव राठौर की आवाम के बीच छवि एक ईमानदार और वफ़दार पुलिस अफसर की थी.
Watch Zee Salaam Live TV