Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1185036

Andrew Symonds Died: क्रिकेट जगत को झटका! क्रिकेटर Andrew Symonds की कार हादसे में मौत

एंड्रयू साइमंड्स Andrew Symonds का हरभजन सिंह का साल 2007 में विवाद हुआ था. साइमंड्स का आरोप था कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उन पर नस्लवादी टिप्पणी की थी.

Andrew Symonds
Andrew Symonds

Andrew Symonds Died: क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है. एंड्रयू साइमंड्स शनिवार रात टाउन्सविले में कार हादसे का शिकार हुए. पुलिस ने बताया कि साइमंड्स को बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन वह जिंदगी की जंग हार बैठे. उन्हें हादसे में शदीद चोटें आई थीं. 

बताया जाता है कि साइमंड्स की कार टाउंसविले के पास एलिस रिवर के ब्रिज से निकलकर नीचे गिरी. साइमंड्स खुद कार चला रहे थे. उनके साथ कोई भी नहीं था. उन्हें अस्पताल में बचाने की कोशिश की गई लेकिन वह विफल रहे. उनके मौत की जांच चल रही है. 

साइमंड्स का करियर

क्रिकेट जगत में साइमंड्स का करियर शानदार रहा है. अपनी जिंदगी में उन्होंने 198 मैच खेले हैं, जिनमे 5088 रन बनाए हैं. साइमंड्स ने अपने करियर में 6 शतक और 30 हाफ सेंचुरी लगाई है जबकि 133 विकेट लिए. उन्होंने घरेलू मौचों में भी शानदार कारकरदगी की है. 

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: Akshay Covid Positive: अक्षय कुमार हुए कोविड पोजिटिव; ट्वीट कर लिखी यह बात

विवादों से रहा साइमंड्स का नाता

साइमंड्स का विवादों से भी नाता रहा है. साइमंड्स का हरभजन सिंह का साल 2007 में विवाद हुआ था. साइमंड्स का आरोप था कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उन पर नस्लवादी टिप्पणी की थी. यह मामला कोर्ट तक पहुंचा था.

Live TV

About the Author

TAGS

Trending news