BJP सांसद पुत्र के कहने पर साले ने चलाई थी गोली, आयुष का था यह प्लान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam858768

BJP सांसद पुत्र के कहने पर साले ने चलाई थी गोली, आयुष का था यह प्लान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के बेटे को देर रात गोली मार दी. गोली लगने के बाद आयुष किशोर (Ayush Kishore) घायल हो गए, जिनको लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था.

आयुष किशोर, बीजेपी सांसद पुत्र
आयुष किशोर, बीजेपी सांसद पुत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के बेटे को देर रात गोली मार दी. गोली लगने के बाद आयुष किशोर (Ayush Kishore) घायल हो गए, जिनको लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आयुष के कहने पर ही उसके साले आदर्श ने गोली चलाई थी. 

क्या है मामला 
मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 2 बजे आयुष अपने साले के साथ टहलने निकले थे. वह लखनऊ के मड़ियांव इलाके में टहल रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी.  जिसके बाद आयुष के कमर के ऊपरी हिस्से में गोली जा लगी. इसके बाद उनको लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. फिलहाल वे खतरे से बाहर है. उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

गुजरात में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल के नेता ने दिया इस्तीफा

व मैरिज के बाद से हो गए थे पिता से अलग 

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि सांसद पुत्र पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई थी, लेकिन अब तक की जांच में पता चला है कि सांसद पुत्र आयुष किशोर के कहने पर ही उनके साले ने गोली चलाई थी. उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल सांसद के बेटे ने प्रेम विवाह किया था. उसके बाद से ही वह अपने पिता से अलग रह रहे थे. 

पुलिस के सामने साले ने कबूला 
बता दें कि घटना के दरमियान आयुष अपने साले आदर्श के साथ ही थे. पुलिस को जब उनके साले पर संदेह हुआ तो उसे थाने लेकर आई. इसके बाद जब पुलिस ने आदर्श से सख्ती के साथ पुछताछ की तो उसने कबूल किया कि आयुष के कहने पर ही उसने गोली चलाई थी. उसने अपने कबूलनामा में आगे बताया कि प्रदीप कुमार सिंह, मनीष जायसवाल, और चंदन गुप्ता को फंसाने का आयुष का प्लान था. इसलिए उसने खुद पर हमला करवाया था. वहीं  इस घटना के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना में इस्तेमाल किए गए पिस्तल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. 

LIVE TV

Trending news

;