Trending Photos
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सीनियर लीडर और साबिक एमपी रहे आज़म खान को एक और बड़ा झटका लगा है. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जौहर ट्रस्ट को वक्फ नंबर 157 के मुतवल्ली के ओहदे से हटा दिया है और उसकी जगह अपना एडमिनिस्ट्रेटर तकर्रुर किया है. इसके साथ ही आज़म खान के जौहर ट्रस्ट ने जो यतीमखाने की ज़मीन कब्जाई थी वो भी उसके हाथ से चली गई. अब सुन्नी वक्फ बोर्ड की जानिब से वक्फ नंबर 157 की ज़मीन उन्हीं यतीमों को एलॉट कर दी गई है, जो पहले यहां रहते थे.
सामाजी कारकुन और यतीमों के हक की लड़ाई लड़ रहे फैसल लाला ने प्रेस कांफ्रेंस करके ये जानकारी दी है कि जौहर ट्रस्ट को मुतवल्ली के पद से हटाया गया है और वक्फ में तैनात जुनैद खान को वक्फ संख्या 157 का एडमिनिस्ट्रेटर तकर्रुर कर दिया गया है.
समाजवादी पार्टी की हुकूमत में आज़म खान ने जब जौहर ट्रस्ट को इसका मुतवल्ली नियुक्त कराकर यतीमखाने की जमीन कब्जाई थी, तब भी फैसल लाला ने इसकी मुखालिफत की थी. आज़म खान की मुखालिफत करने के चलते फैसल लाला को कांग्रेस पार्टी से भी खारिज होना पड़ा था. अब उन्होंने यतीमखाने की जमीन बेघर हुए किरायेदारों को वापस दिलवा दी है.
वर्ष 2016 में समाजवादी पार्टी की हुकूमत के दौरान आजम खान ने वक्फ नंबर 157 का मुतल्लवी जौहर ट्रस्ट को बना लिया था. ये यतीमखाने की जमीन थी जहां से करीब 26 लोगों को बेघर करने के बाद आज़म खान ने जौहर ट्रस्ट के नाम से एक स्कूल की तामीर करा दी थी. अब ये जमीन लॉकडाउन खत्म होने के बाद यहां पहले रहने वाले 26 लोगों को दी जाएगी.
Zee Salaam Live TV