आजम खान को दरोगा से मिली एनकाउंटर की धमकी, बोले मेरी तबाहियों में मेरा ही हाथ
Advertisement

आजम खान को दरोगा से मिली एनकाउंटर की धमकी, बोले मेरी तबाहियों में मेरा ही हाथ

Azam Khan Encounter Threat: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान आज जेल से रिहा हुए. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें कहीं. सबसे पहले यह की उन्हें दरोगा की तरफ से एनकाउंटर की धमकी मिली. दरोगा ने आज़म खान से कहा है कि आपका एनकाउंटर हो सकता है. 

फाइल फोटो

Azam Khan: 27 महीने बाद जेल से बाहर आने वाले समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कई अहम बातें कीं. उन्होंने कहा कि सीतापुर जेल में उन्हें धमकी मिली है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोई नेता नहीं हूं. अगर नेता होता तो यूनिवर्सिटी (मौहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी) नहीं बना पाता. मैं जमीन, मुल्क और कौम बेचने वाला नहीं हूं.

आजम खान के ज़रिए कही गई कुछ अहम बातें पढ़िए:
जिंदगी की शुरुआत ही जेल से हुई थी
➤ जमीन के फर्जी मुकदमें लगाए गए हैं 
➤ सभी जमीनों के पेमेंट मैंने चेक से किए थे
➤ मेरी तबाहियों में अपना ही हाथ है
➤ 40 साल में कोई गलत काम नहीं किया
➤ दारोगा ने कहा आपका एनकाउंटर हो सकता है
➤ मैं सिर्फ कहूंगा कि तबाहियों में अपनों का हाथ है
➤ भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे
➤ किसका कितना योगदान सब जानते हैं
➤ मेरी तबीयत ठीक नहीं है
➤ इंसाफ देने वालों को शुक्रिया
➤ सुप्रीम कोर्ट से मुझे इंसाफ मिला 
➤ सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद 
➤ SC ने अपनी ताकत का प्रयोग किया

➤ जिसने साथ नहीं दिया उसका भी शुक्रिया 
➤ सपा प्रतिनिधिमंडल से न मिलने पर बोले आजम खान मेरी तबीयत ठीक नहीं थी
➤ बाबरी-ज्ञानवापी की सुनवाई में काफी अंतर 
➤ बाबरी पर सालों बाद फैसला आया था

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news