Azam Khan Release: सीतापुर जेल का दरवाजा खुलते ही आजम खान बाहर आ गए, जहां उनके दोनों ने उनका स्वागत किया. वहीं, शिवपाल यादव की जेल के बाहर मौजूद हैं.
Trending Photos
सीतापुर: रामपुर में कोतवाली थाने से जुड़े मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सीतापुर जिला जेल से रिहा हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का आदेश गुरुवार रात जिला कारागार पहुंच गया था. ऐसे में सीतापुर जेल का दरवाजा खुलते ही आजम खान बाहर आ गए, जहां उनके दोनों ने उनका स्वागत किया. वहीं, शिवपाल यादव की जेल के बाहर मौजूद हैं.
#WATCH | Samajwadi Party leader Azam Khan released from Sitapur district jail, in a matter concerning Kotwali PS in Rampur pic.twitter.com/2TDWwFHi4W
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 20, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को आज़म खान को अंतरिम जमानत दे दी है. शाम 5.30 बजे तक आजम की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी जेल तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए वे कल रिहा नहीं हो पाए थे.
अपने पिता रिहाई पर बेटे अब्दुल्ल आजम ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने न्याय दिया है. ये इंसाफ की जीत है. वहीं बड़े अदीब ने कहा कि मैं (सुप्रीम कोर्ट के आदेश से) बहुत खुश हूं। सीधे रामपुर जाएंगे.
"The Supreme Court gave justice," said Abdullah Azam Khan, son of SP leader Azam Khan, ahead of the latter's release from Sitapur district jail in a matter concerning Kotwali PS in Rampur.
Both the sons of Azam Khan, Abdullah & Adeeb, have reached the Sitapur district jail. pic.twitter.com/PnfccXxOML
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 20, 2022
आजम खान रिहाई पर शिवपाल यादन ने अपने रिएक्शन का इज़हार करते हुए कहा कि ये न्याय की जीत है. आजम खान की जीत है. हम लोग समाजवादी हैं. हमेशा नेता जी से सीखा है कि सुख दुख में साथ रहना. इसके साथ-साथ अखिलेश यादव से नाराजगी पर शिवपाल यादव ने कहा ये तो उन्हीं से पूछिए. शिवपाल यादव ने कहा, वे रामपुर नहीं जाएंगे. वे लखनऊ जाएंगे. उनकी आज आजम खान से बात हो गई है.
Zee Salaam Live TV: