SP विधायक आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा, शिवपाल और दोनों बेटों ने किया वेलकम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1190288

SP विधायक आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा, शिवपाल और दोनों बेटों ने किया वेलकम

Azam Khan Release: सीतापुर जेल का दरवाजा खुलते ही आजम खान बाहर आ गए, जहां उनके दोनों ने उनका स्वागत किया. वहीं, शिवपाल यादव की जेल के बाहर मौजूद हैं. 

SP विधायक आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा, शिवपाल और दोनों बेटों ने किया वेलकम

सीतापुर: रामपुर में कोतवाली थाने से जुड़े मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सीतापुर जिला जेल से रिहा हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का आदेश गुरुवार रात जिला कारागार पहुंच गया था. ऐसे में सीतापुर जेल का दरवाजा खुलते ही आजम खान बाहर आ गए, जहां उनके दोनों ने उनका स्वागत किया. वहीं, शिवपाल यादव की जेल के बाहर मौजूद हैं. 

सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को आज़म खान को अंतरिम जमानत दे दी है. शाम 5.30 बजे तक आजम की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी जेल तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए वे कल रिहा नहीं हो पाए थे.

अपने पिता रिहाई पर बेटे अब्दुल्ल आजम ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने न्याय दिया है. ये इंसाफ की जीत है. वहीं बड़े अदीब ने कहा कि मैं (सुप्रीम कोर्ट के आदेश से) बहुत खुश हूं। सीधे रामपुर जाएंगे.

आजम खान रिहाई पर शिवपाल यादन ने अपने रिएक्शन का इज़हार करते हुए कहा कि ये न्याय की जीत है. आजम खान की जीत है. हम लोग समाजवादी हैं. हमेशा नेता जी से सीखा है कि सुख दुख में साथ रहना. इसके साथ-साथ अखिलेश यादव से नाराजगी पर शिवपाल यादव ने कहा ये तो उन्हीं से पूछिए. शिवपाल यादव ने कहा, वे रामपुर नहीं जाएंगे. वे लखनऊ जाएंगे. उनकी आज आजम खान से बात हो गई है. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;