Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam700277

बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा 'कोरोलिन टैबलेट', किए ये दावे

रामदेव ने कहा कि कोरोना की पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकली कंट्रोलड, ट्रायल, एविडेंस और रिसर्च पर मुन्हसिर दवाई पतं​जलि रिसर्च सेंटर और NIMS की कोशिश से तैयार हो गई है

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगल को कोरोना वायरस से निजात दिलाने वाली आयुर्वेदिक दवा लॉन्च की है. इस दौरान रामदेव ने कहा कि पूरा मुल्क और दुनिया जिस लम्हे का इंतेज़ार कर रही थी वो लम्हा आ गया है और आज हम ये ऐलान करते हैं कि कोरोना की दवाई तैयार हो गई है, उन्होने बताया कि इस दवा से तीन दिनों के अदर 69 फीसद लोग ठीक हुए हैं. 

कोरोलिन नाम की इस दवा को लॉन्च करते हुए रामदेव ने कहा,"आज हमें ये कहते हुए फख्र महसूस हो रहा है कि कोरोना की पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकली कंट्रोलड, ट्रायल, एविडेंस और रिसर्च पर मुन्हसिर दवाई पतं​जलि रिसर्च सेंटर और NIMS की कोशिश से तैयार हो गई है."

उन्होंने बताया,"इस दवा पर हमने दो ट्रायल किए हैं, 100 लोगों पर क्लीनिकल स्टडी की गई उसमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया. 3 दिन में 69 फीसद मरीज़ ठीक हो गए और 7 दिन में 100 फीसद मरीज़ ठीक हुए हैं."

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news