Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1020331

T20 World Cup: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले कप्तान

बाबर आजम (Babar Azam) से पहले इस रिकॉर्ड के सबसे करीब न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नसीब नहीं हुई थी.

Babar Azam and Virat Kohli, File Photo
Babar Azam and Virat Kohli, File Photo

दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले रोज़ बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में  टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में नामीबिया को 45 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. पाकिस्तान को इस कामयाबी से हमकिनार करने में कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने अहम किरदार अदा किया. बाबर ने इस मैच के दौरान, 49 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल रहे. इस पारी के साथ ही बाबर आज़म ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को और मामले में पीछे छोड़ दिया और और एक साल में टी-20 फॉर्मेट में एक हजार रन पूरे करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

बाबर आजम (Babar Azam) से पहले इस रिकॉर्ड के सबसे करीब न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नसीब नहीं हुई थी. विलियमसन ने साल 2018 में 986 रन जड़ डाले थे, जो इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में बड़े बदलाव! Playing 11 में ये नाम होंगे शामिल

Add Zee News as a Preferred Source

वहीं, भारती टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 2016 में 973 और 2019 में 930 रन जड़ चुके हैं, लेकिन हर बार एक हजार पूरे करने से चूकते रहे. इनके अलावा  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी साल 2016 में टी-20 फॉर्मेट में 901 बना चुके हैं.

गौरतलब है कि यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी सदाबहार फॉर्म में नजर आ रही है. पिछले रोज़ के मैच से पहले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इंडिया के खिलाफ भी अपनी शनदार कारकरदगी का मुज़ाहिरा किया था.

ये भी पढ़ें: रेप की धमकी: कोहली के समर्थन में खड़ा हुआ महिला आयोग (DCW); अब आपकी है बारी

Zee Salaam Live TV:

TAGS

Trending news