Ghaziabad Open Namaz Controversy: दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई बीजेपी शासित राज्यों में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर के पार्क में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद गरमा गया है.
Trending Photos
Ghaziabad Open Namaz Controversy: गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर के पार्क में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद गरमा गया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एसीपी कविनगर से मिलकर आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि अगर इसे नहीं रोका गया तो वे वहां हनुमान चालीसा का पाठ भी करेंगे. संगठनों ने प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का इल्जाम लगाया.
पुलिस के मुताबिक नमाज पढ़ने वालों में ज्यादातर वकील और कर्मचारी थे, जिन्हें अब हिदायत दे दी गई है. शुक्रवार को विवाद की आशंका के चलते पुलिस ने नमाज नहीं होने दी. शनिवार को भी परिसर में पुलिस और हिंदू संगठन के लोग तैनात रहे. आज पार्क खाली है. हालांकि, अभी भी कुछ पुलिसकर्मी पार्क में मौजूद हैं. पुलिस के मुताबिक, पार्क में अब नमाज अदा नहीं की जा रही है.
देशभर में नमाज को लेकर हंगामा
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई बीजेपी शासित राज्यों में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद चल रहा है. कई जगहों पर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है, जबकि कुछ जगहों पर पुलिस ने नमाजियों को रोका. गुरुग्राम, नोएडा, लखनऊ और दिल्ली के कई इलाकों में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.
बीजेपी और हिंदू संगठन देते हैं ये दलील
बीजेपी शासित सरकारें इसे कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों के दुरुपयोग से जोड़ती हैं, जबकि मुस्लिम संगठनों का कहना है कि जब पर्याप्त मस्जिदें नहीं होतीं, तो लोगों को खुले में नमाज अदा करनी पड़ती है. यह विवाद अब धार्मिक स्वतंत्रता बनाम सार्वजनिक अनुशासन का रूप लेता जा रहा है.