छात्रा ने भाई ने आगे कहा कि अगर पुलिस ने उस वक्त एक्शन लिया होता तो तौसीफ इस तरह सरेआम पिस्तौल से उसकी बहन का कत्ल नहीं कर पाता.
Trending Photos
नई दिल्ली: हरियाणा के बल्लभगढ़ में छात्रा की मौत का मामला मज़हबी रंग लेता जा रहा है. छात्रा के भाई ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि मुल्ज़िम तौसीफ खान उसकी बहन का मज़हब तब्दील करना चाहता था. लड़की भाई ने आगे बताया कि इससे मुतअल्लिक पुलिस ने साल 2018 में भी शिकायत दर्ज की थी लेकिन तब कार्रवाई नहीं हुई थी.
छात्रा ने भाई ने आगे कहा कि अगर पुलिस ने उस वक्त एक्शन लिया होता तो तौसीफ इस तरह सरेआम पिस्तौल से उसकी बहन का कत्ल नहीं कर पाता. इसके अलावा छात्रा के पिता ने भी दावा किया है कि मुल्ज़िम की मां भी पिछले करीब दो सालों से बेटी पर मज़हब बदलने का दबाव बना रही थी और वह इसके लिए बार-बार फोन भी किया करती थी.
बता दें कि बल्लभगढ़ में कल जब मज़कूरा छात्रा एग्जाम देकर कॉलेज से बाहर निकली तो तभी कार में सवार बदमाश ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की. लड़की ने बैठने से इनकार कर दिया तो मुल्ज़िम ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि लड़की बीकॉम के आखिरी साल के एग्ज़ाम दे रही थी.
मामले में पुलिस तेज़ी दिखाते हुए अहम मुल्ज़िम तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही दूसरे मुल्ज़िम रेहान को भी उसके गांव से राउंडअप कर लिया है. पुलिस ने दोनों मुल्ज़िमों के अदालत में पेशकर रिमांड हासिल कर ली है.
बताया जा रहा है कि तौसीफ राजस्थान के मेवात का रहने वाला है. बल्लभगढ़ में हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसकी बुनियाद पर पुलिस बाकी मुल्ज़िमों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि तौफीक मुतास्सिरा लड़की के साथ 12वीं क्लास तक पढ़ा था.
Zee Salaam LIVE TV