बलूचिस्तान: इस्लामिक स्टेट ने ली 11 शिया मुस्लिम मजदूरों के कत्ल की ज़िम्मेदारी
इन मज़दूरों की बेरहमी से हत्या की गई. उनके हाथ पीछे बंधे हैं, आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और उनके गले काटे गए हैं
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में अल्पसंख्यक शिया हज़ारा समुदाय पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ले ली है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट ने खत लिखकर इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
बता दें कि रविवार की सुबह बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से करीब 100 KM दूर बोलान ज़िले में हुआ था. बताया जा रहा है कि यह हमला उस वक्त हुआ जब कोयला खदान में काम करने वाले 11 मज़दूर अपने कमरे में थे.
यह भी पढ़ें: बच्चे का इलाज कराने के लिए नहीं थे पैसे, कड़ाके की ठंड में नदी किनारे छोड़ गया पिता
पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक एक सुरक्षा कर्मी ने बताया कि इन मज़दूरों की बेरहमी से हत्या की गई. उनके हाथ पीछे बंधे हैं, आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और उनके गले काटे गए हैं.
यह भी पढ़ें: बासी चावल फेंकने वाले पढ़लें यह खबर, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, इस तरह करें इस्तेमाल
इस हमले की खबर जैसे ही मीडिया में आई में तो अवाम में गुस्से की लहर दौड़ गई और लोगों ने जगह जगह प्रदर्शन करने शुरू कर दिए. साथ ही सरकार से मांग की है कि वो जल्द से जल्द कातिलों की गिरफ्तारी करे. गिरफ्तारी ने होने की सूरत में लोगों ने सरकार से इस्तीफे की भी मांग की है.
हमले पर पाकिस्तान की पीएम इमरान खान ने भी दुख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था,"बलूचिस्तान में 11 बेकुसूर कोयला खनिकों की निंदनीय हत्या आतंकवाद का एक और कायरतापूर्ण अमानवीय कृत्य है. पीएम इमरान ने आगे कहा कि इन हत्यारों को पकड़ने और मज़दूरों के इंसाफ दिलाने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है." साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को अकेले नहीं छोड़ेगी.
ZEE SALAAM LIVE TV