Banana benefits: केले के फायदे जान रह जाएंगे दंग; पुरुषों की दिक्कतों के लिए है रामबाण
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1182274

Banana benefits: केले के फायदे जान रह जाएंगे दंग; पुरुषों की दिक्कतों के लिए है रामबाण

Banana benefits: केला खाने के कई फायदे है. यह शादीशुदा पुरुषों के लिए रामबाण से कम नहीं है. आज हम आपको केले से होने वाली फायदों के बार में बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि पुरष इसका कैसे सेवन कर सकते हैं.

 

Banana benefits: केले के फायदे जान रह जाएंगे दंग; पुरुषों की दिक्कतों के लिए है रामबाण

Banana benefits: केला साल के हर मौसम में मौजूद रहता है. कोई इसके शेक को पसंद करता है तो कोई इसे ऐसी ही खाना पसंद करता है. आपको बता दें केला वजन कम करने और वजन बढ़ाने दोनों मामले में उपयोग में आता है. केला खाने से शादीशुदा पुरुषों को भी काफी लाभ मिलता है. जो लोग शरीर में कमजोरी महसूस करते हैं उन लोगों को भी केले का सेवन करना चाहिए. आज हम आपको केले से होने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि कैसे और किस वक्त शादीशुदा लोग केले का सेवन कर सकते हैं.

केला खाने के फायदे

शादीशुदा मर्दों के लिए है जोरदार चीज

केला शादीशुदा मर्दों के लिए बेहतरीन चीज है. केले में अच्छी मात्रा में पोटाशियम पाया जाता है जो पुरुषों में सेक्स हॉर्मोन में इजाफा करता है इसके साथ सेक्स ड्राइव को भी बढ़ाता है. इसके साथ  केले में ब्रोमीलेन नाम का एक एन्जाइम पाया जाता है जो खून के दौरान को बढ़ाता है. जिस से इरेक्शन सही होता है और इंसान बेड पर सही परफोर्म कर पाता है. इसके अलावा केले में अच्छी मात्रा में कैलोरीज होती है. तो यह शरीर की ताकत में भी इजाफा करता है. आप रोजाना सोने से पहले एक से दो केलों का सेवन कर सकते हैं.

कब्ज की दिक्कत को करता है दूर

केले में अच्छी मात्रा में फाइबर मिलता है जो डाइजेशन को दुरुस्त करता है. केले में पेक्टिन नाम का एक फाइबर मिलता है जो कॉन्सटिपेशन को दूर करने का काम करता है. जिन लोगों को कब्ज की दिक्कत रहती है वह एक या दो केले का रोजाना सेवन कर सकते हैं.

किडनी को रखता है तंदुरुस्त

केले में पोटाशियम अच्छी मात्रा में मिलता है जो किडनी को हेल्थी रखने का काम करता है और साथ ही कई तरह की गुर्दों में होने वाली बीमारियों से बचाता है. इसके अलावा केले में पाए जाने वाला पोटाशियम ब्लड प्रेशर को रेग्युलेट करता है.

केला खाने के वैसे तो कई फायदे हैं लेकिन इसको शुगर पेशेंट्स कम मात्रा में ही खाएं. यह तेजी से शुगर बढ़ाने का काम करता है. शुगर पेशेंट्स दिन में एक केला का सेवन कर सकते हैं. इसके केला उन लोगों के लिए भी बेहतरीन चीज है जो लोग एक्सरसाइज करते हैं या फिर मेहनत का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: Benefits of Fennel Seeds: सौंफ के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे, मर्द ऐसे करें इस्तेमाल

Zee Salaam Live TV

Trending news

;