Bank Holiday January 2021: जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam819494

Bank Holiday January 2021: जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

अगर आप नए साल के पहले महीने जनवरी में बैंग से जुड़े किसी भी काम की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपने जरूरी कामों को वक्त रहते निपटा लें. एक खबर के मुताबिक जनवरी 2021 में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holiday January 2021: जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays January 2021: अगर आप नए साल के पहले महीने जनवरी में बैंग से जुड़े किसी भी काम की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपने जरूरी कामों को वक्त रहते निपटा लें. एक खबर के मुताबिक जनवरी 2021 में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ चार रविवार भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान आर्मी चीफ के पद को ठुकराने वाले भारतीय ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र की बदली सूरत

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए साल का जश्न मनाने के लिए चेन्नई, आइजोल, गंगटोक, इंफाल और शिलांग में बैंक हॉलिडे ऐलान किया है. इन जगहों के अलावा बैंक 1 जनवरी 2021 को भारत के अन्य सभी प्रमुख शहरों में खुले रहेंगे.

यह भी देखें: 2020 की वो तस्वीरें जो छा गईं दिलों पर और बना गईं इतिहास, आप भी देखिए

यहां देखें जनवरी 2021 में राष्ट्रीय बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
01 जनवरी 2021- नए साल का दिन
02 जनवरी 2021 -नए साल का जश्न
03 जनवरी 2021- रविवार
09 जनवरी 2021- दूसरा शनिवार
10 जनवरी 2021- साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
12 जनवरी 2021 - स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
14 जनवरी 2021 - मकर संक्रांति / पोंगल / माघ संक्रांति
15 जनवरी 2021 - तिरुवल्लुवर दिवस / माघ बिहू और टुसू पूजा
16 जनवरी 2021 - उझावर थिरुनल
17 जनवरी 2021- रविवार
20 जनवरी 2021 - गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस
23 जनवरी 2021- चौथा शनिवार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन
24 जनवरी 2021- रविवार
25 जनवरी 2021-इमोइनु इरपा
26 जनवरी 2021- गणतंत्र दिवस
31 जनवरी 2021- रविवार

यह भी पढ़ें: नौजवानों के लिए खुशखुबरी: यूपी में 50 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें डिटेल

RBI ने नोट किया कि साल 2021 के लिए साल के माध्यम से बैंक 40 दिनों से ज्यादा के लिए बंद रहेंगे. इन तारीखों में बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग आम रूप से एक्टिवेट रहेगी.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news