दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट फिर जाएं बैंक
Advertisement

दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट फिर जाएं बैंक

बैंकों की छुट्टियों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. 

बैंक बन्द

नई दिल्ली: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है. अगर आपका काम बैंक से रहता है तो यह खबर आपके लिए दिलचस्प हो सकती है. आरबीआई (RBI) छुट्टियों की जो फेहरिस्त जारी की है उसके मुताबिक इस माह तकरीबन आधा महीना बैंक बंद रहेगा. आप इस लिस्ट को देख लें उसी हिसाब से अपने काम काज का प्लान बना लें. इस महीने पूरे 16 दिन बैंक बन्द रहेंगे लेकिन इलाके के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियां रहेंगी. 

03 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर की वजह से पणजी में बैंक बंद हैं.
05 दिसंबर – रविवार
11 दिसंबर – दूसरे शनिवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
12 दिसंबर – रविवार
18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी की वजह से शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे. रविवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
19 दिसंबर – रविवार
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल की कारण आइज़ोल में बैंक बंद हैं.
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद) 

बैंकों की छुट्टियों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. 

Trending news