Bank Holidays November 2021: नवंबर में 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक कर लें लिस्ट
Advertisement

Bank Holidays November 2021: नवंबर में 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक कर लें लिस्ट

यह त्योहारों का सीजन है. दिवाली, भैया दूज और कई त्योहारों की वजह से देश में कई दिन बैंक बंद (Bank Holiday) करने वाले हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: यह त्योहारों का सीजन है. दिवाली, भैया दूज और कई त्योहारों की वजह से देश में कई दिन बैंक बंद (Bank Holiday) करने वाले हैं. रविवार और शनिवार की छुट्टियां मिला कर नवंबर महीने में पूरे 17 दिन बैंक बन्द रहेंगे. 

केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने के लिए आफिशियल बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी की, इसके मुताबिक नवंबर महीने में 17 छुट्टियां हैं. इन छुट्टियों में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.

RBI गाइडलाइंस के मुताबिक, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने 1, 3, 4, 5, 6, 10, 11, 12, 19, 22 और 23 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है.

कितने दिन बन्द रहेंगे बैंक?

1 नवंबर, कन्नड़ राज्योत्सव (Kannada Rajyostsava) और कुट (Kut) है. बेंगलुरु और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे. 

3 नवंबर, नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi) है. बेंगलुरु में बैंक बन्द रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: मुंबई ड्रग्स केस में नया मोड़, BJP नेता ने नवाब मलिक पर ठोका 100 करोड़ का मुकदमा

4 नवंबर, दिवाली (Diwali), मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बन्द रहेंगे. 

5 नवंबर, दिवाली और विक्रम सम्वत (Diwali (Bali Pratipada)/Vikram Samvant New Year Day/Govardhan Pooja) की वजह से देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. 

6 नवंबर, भाई दूज, लक्ष्मी पूजा (Bhai Duj/Chitragupt Jayanti/Laxmi Puja/Deepawali/Ningol Chakkouba)  गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news