Barabanki car accident: घटना रामसनेहीघाट कोतवाली इलाके की है. पांच मृतकों की शिनाख्त हो गई है. मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं.
Trending Photos
)
Barabanki car accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. बाताया जा रहा है कि ये हादसा कार कंटनरों पर टकराने से हुआ.
जानकारी के मुताबिक, यहां हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में पति-पत्नी, दो बच्चों समेत छह लोग सवार थे. कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
Six people died after their speeding car collided with a container truck parked alongside Lucknow-Ayodhya Highway in Ram Sanehi Ghat area of Barabanki early morning today, says Additional SP Purnendu Singh pic.twitter.com/wZY7MeP21a
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रामसनेहीघाट कोतवाली इलाके की है. पांच मृतकों की शिनाख्त हो गई है. मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं, जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. सभी अयोध्या जनपद के रुदौली के हयातनगर शुजागंज के रहने वाले हैं. मृतकों में अजय पुत्र दीपक वर्मा (35), सपना पत्नी अजय (30), आर्यांश पुत्र अजय (8), यश पुत्र अजय (10), रामजन्म पुत्र बीपत (24) शामिल हैं. कार सवार सभी लोग सूरत से हयातनगर अपने घर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Shilajit Benefits:शिलाजीत का रोजाना सेवन करते हैं एक्टर Ranveer Singh; जानें फायदे
हादसे पर एडिशनल एसपी पूर्णेंदु सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि तेज स्पीड से आ रही कार साइड में खड़े कंटेनर ट्रक से भिड़ गई थी. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा कंटेंनर के अंदर घुस गया और ये दर्दनाक हासद पेश आया.
Zee Salaam Live TV: