लॉकडाउन: चोरी-छुपे छत पर काट रहा था कस्टमर के बाल, ड्रोन कैमरे से पकड़ा गया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam675762

लॉकडाउन: चोरी-छुपे छत पर काट रहा था कस्टमर के बाल, ड्रोन कैमरे से पकड़ा गया

कोरोना वायरस की वजह से पूरे मुल्क में को 17 मई तक लॉकडाउन है. कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस दौरान सैलून, पॉर्लर को भी बंद किया गया है. लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो बाल कटवाने और काटने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

लॉकडाउन: चोरी-छुपे छत पर काट रहा था कस्टमर के बाल, ड्रोन कैमरे से पकड़ा गया

इंदौर: कोरोना वायरस की वजह से पूरे मुल्क में को 17 मई तक लॉकडाउन है. कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस दौरान सैलून, पॉर्लर को भी बंद किया गया है. लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो बाल कटवाने और काटने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला इंदौर जिले के विजय नगर थाना इलाके का है. जहां सनीचर को यहां पर पुलिस ने एक नाई को रंगे हाथों बाल काटते पकड़ लिया और लॉकडाउन की खिलाफवर्ज़ी के तहत कार्रवाई करते हुए नाई और बाल कटवाने वाले को आर्ज़ी जेल भेज दिया.

विजय नगर थाने के टीआई तहज़ीब काजी ने बताया कि लॉकडाउन पर अमल कराने के लिए हम लोग ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. सनीचर को ड्रोन से निगरानी के दौरान हमें एक नाई घर पर लोगों को बुलाकर बाल काटते हुए दिखा. जिसके बाद लोकेशन की शनाख्त कर पुलिस टीम ने नाई और बाल कटवाने वाले मोहन को गिरफ्तार कर आर्ज़ी जेल भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ दफा 188 के तहत कार्रवाई की है.

पुलिस के मुताबिक इसी इलाके में एक शख्स को गुटखा बेचने के इल्ज़ाम में भी गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स के खिलाफ दफा 181 के तहत कार्रवाई की गई है. गुटखा बेचने वाला शख्स छत से डोरी बांधकर बाल्टी नीचे भेजता था और पैसे लेकर लोगों को गुटखा दे देता था. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इंदौर जिले की हालत बेहद संजीदा बनी हुई है. अब तक जिले में 1500 से ज्यादा कोरोना के मरीज आ चुके हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;