Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1184778

Beetroot benefits: चुकंदर के फायदे जान फटी रह जाएंगी आंखें; शादीशुदा मर्द जरूर पढ़ें

Beetroot benefits: चुकंदर खाने के ढ़ेरों फायदे हैं, यह ना सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी बेहतरीन चीज है. आज हम आपको चुकंदर खाने के फायदों के बारे में बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि आप इसका कैसे सेवन कर सकते हैं.

Beetroot benefits: चुकंदर के फायदे जान फटी रह जाएंगी आंखें; शादीशुदा मर्द जरूर पढ़ें

Beetroot benefits: चुकंदर तो सभी ने खाई होगी. यह एक ऐसा फल है जिसे लोग खाना और उसका जूस पीना खासा पसंद करते हैं. चुकंदर को लेकर कई बाते कही जाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि यह पुरुषों के लिए वायग्रा की तरह काम करती है. बाहरहाल इसके अलावा भी चुकंदर खाने के फायदे हैं. आज हम आपको चुकंदर का सेवन करने के फायदों के बारे में बताएंगे, और साथ ही बताएंगे कि आप इसका सेवन कैसे कर सकते हैं.

चुकंदर खाने के फायदे

चुकंदर नहीं है पुरुषों के लिए वायग्रा से कम

चुकंदर को कुछ लोगो पुरुषों की वायग्रा भी कहते है. इसमें आर्जिनिन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है जो शरीर में जाकर नाइट्रिक ऑक्साइड बनाता है जिसकी वजह से नसें खुल जाती हैं और खून का दौरान बेहतर होता है. ऐसे होने पर इंसान बेड पर सही परफोर्म करता है और उसे इरेक्शन प्रोब्लम नहीं होती. आप रोजाना एक चुकंदर का जूस सोने से पहले पी सकते हैं.

चुकंदर कम करता है थकान

आपको बता दें चुकंदर जल्दी से थकने नहीं देता. कई शरीर में देखा गया है कि चुकंदर परफोर्मेंस को बढ़ा देता है और थकान को कम करता है. कई एथीट इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

ब्लड प्रेशर बढ़ता है?

जिन लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ता है उन लोगों के लिए चुकंदर बेहतरीन चीज है. यह बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को नॉर्मल करने का काम करती है. इसके साथ साथ कई तरह की दिल से जुड़ी बीमारिया नहीं होने देती. आपको बता दें हाई ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक का कारण बनता है.

सूजन और जलन करता है कम

चुकंदर में बीटा एलेन्स पाया जाता है जिसमें एंटाइन्फलामेट्री प्रोपर्टीज पाई जाती हैं. यानी ये जलन और सूजन को कम करता है. अर्थराइटिस पेशेंट्स पर की गई एक रिसर्च में देखा गया कि चुकंदर का एक्सट्रैक्ट जोड़ों के दर्द में फायदेमंद है.

पाचनक्रिया दुरुस्त करता है

आपको बता दें चुकंदर में अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पाचनक्रिया को दुरुस्त करता है. इसके साथ चुकंदर पेट में गुड बैक्टीरिया की तादाद को बढ़ाता है जिस से पाचनक्रिया सही बनी रहती है.

ध्यान रहे जिन लोगों को पाइल्स है उन लोगों को चुकंदर डॉक्टर मना करते हैं. अगर आपको चुकंदर खा कर कोई दिक्कत हो तो इसे तुरंत छोड़ दे. परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें.

Zee Salaam Live TV

About the Author

TAGS

Trending news