मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसएसकेएम अस्पताल जाकर मुखर्जी का आज देर शाम इंतकाल हो जाने की तस्दीक की.
Trending Photos
कोलकाताः मगरबी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukherjee )का बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में इंतकाल हो गया. मुखर्जी (75) तवील अरसे से बीमार चल रहे थे. सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukherjee) राज्य के पंचायत मंत्री थे. मुख्यमंत्री एसएसकेएम अस्पताल गई थी और उन्होंने मुखर्जी का आज देर शाम इंतकाल हो जाने की तस्दीक की. उन्होंने बताया कि मैं यकीन नहीं कर सकती हूं कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं. वह पार्टी के एक समर्पित नेता थे. यह मेरे लिए निजी नुकसान है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी ने सांस लेने में गंभीर परेशानी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद पिछले हफ्ते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था.
West Bengal: CM Mamata Banerjee visits SSKM hospital in Kolkata where state minister and senior TMC leader Subrata Mukherjee passed away this evening. pic.twitter.com/5CnfY71FBa
— ANI (@ANI) November 4, 2021