मगरबी बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का इंतेकाल; तवील अरसे से थे बीमार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1021262

मगरबी बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का इंतेकाल; तवील अरसे से थे बीमार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसएसकेएम अस्पताल जाकर मुखर्जी का आज देर शाम इंतकाल हो जाने की तस्दीक की.

सुब्रत मुखर्जी, फाइल फोटो
सुब्रत मुखर्जी, फाइल फोटो

कोलकाताः मगरबी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukherjee )का बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में इंतकाल हो गया. मुखर्जी (75) तवील अरसे से बीमार चल रहे थे. सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukherjee) राज्य के पंचायत मंत्री थे. मुख्यमंत्री एसएसकेएम अस्पताल गई थी और उन्होंने मुखर्जी का आज देर शाम इंतकाल हो जाने की तस्दीक की. उन्होंने बताया कि मैं यकीन नहीं कर सकती हूं कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं. वह पार्टी के एक समर्पित नेता थे. यह मेरे लिए निजी नुकसान है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी ने सांस लेने में गंभीर परेशानी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद पिछले हफ्ते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. 

Trending news

;