भीम आर्मी चीफ की वार्निंग, हाथरस मुतास्सिरा के परिवार को दो करोड़ और नौकरी दें, नहीं तो...
Advertisement

भीम आर्मी चीफ की वार्निंग, हाथरस मुतास्सिरा के परिवार को दो करोड़ और नौकरी दें, नहीं तो...

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि  ''मैं बहुजन समाज से अपील करता हूं कि सभी आज सड़कों पर उतरे और हाथों पर काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकालें और दरिंदों के लिये फांसी की मांग करें''

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ान 'रावण' ने हाथरस गैंग रेप की मुतास्सिरा के परिवार को 2 करोड़ रुपये देने की हुकूमत से मांग की है. साथ उन्होंने कहा है कि परिवार को एक फर्स्ट क्लास नौकरी दी जानी चाहिए. मुल्ज़िमीन पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा है कि फास्टट्रैक अदालत के ज़रिए मामले के मजरिमों को सज़ा दिलाने की बात कही है. वार्निंग देते हुए उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो भीम आर्मी भारत बंद का करेगी.

उन्होंने सफदरगंज में धरना दिया और कहा कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वह इंसाफ लेकर रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि  ''मैं बहुजन समाज से अपील करता हूं कि सभी आज सड़कों पर उतरे और हाथों पर काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकालें और दरिंदों के लिये फांसी की मांग करें''

क्या है मामला
हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने आज दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया,, पीड़ित पिछले दो हफ्ते से अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती थी,, वहां हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,, मुतास्सिरा के साथ 14 सितंबर को हाथरस के चंदपा थाना इलाके में गैंगरेप हुआ था.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news